Bigg Boss 17: अंकित को गले लगाकर इमोशनल हुए अभिषेक कुमार, `उड़ारियां` की टीम ने किया ग्रैंड वेलकम
Abhishek Celebration After Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार फिनाले के बाद से सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रहे हैं. उनके लिए प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने भी पार्टी रखी. वीडियो में सभी लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
Abhishek Celebration After Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 खत्म हो गया है, लेकिन कंटेस्टेंट की पार्टी अभी शुरू हुई है. अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी और मनारा के सेलिब्रेशन के वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं. प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित ने भी उनके लिए पार्टी रखी. तीनों एक साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं. अंकित से मिलते ही अभिषेक इमोशनल होकर रोने भी लग जाते हैं.
अंकिता गुप्ता से मिल इमोशनल हुए अभिषेक
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के साथ अभिषेक ने उडारियां शो में काम किया है. ऐसे में तीनों सितारे बहुत खास बोंड शेयर करते हैं. महीनों के बाद जब अभिषेक ने अंकिता को देखा, तो वो गले लगकर रोने लगे. सामने आए वीडियो में दोनों ही भावुक नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
टीम ने किया ग्रैंड वेलकम
उडारियां शो की पूरी टीम ने अभिषेक का ग्रैंड वेलकम किया. खास उनके लिए सजावट भी की गई है. साथ ही कस्टमाइज केक भी मगंवाया गया है. केक पर अभिषेक की बहुत क्यूट फोटो भी दिखाई दे रही है. इस दौरान सभी मस्ती के मूड में और खुश नजर आ रहे हैं. उडारियां शो साल 2021 में आया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.
फैमिली के साथ भी किया सेलिब्रेट
अभिषेक कुमार जब से बिग बॉस के घर से बाहर आए हैं, उनका सेलिब्रेशन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने परिवार के साथ भी जमकर पार्टी की. वीडियोज में उनका परिवार खुशी से झूमा हुआ नजर आ रहा है. इससे साथ-साथ उन्होंने ढोल पर भी जमकर डांस किया.