'बिग बॉस ओटीटी 3' से यूट्यूबर अरमान मलिक का सफर खत्म हो चुका है. वह ग्रैंड फिनाले से जस्ट पहले एलिमिनेट हो गए. हालांकि उनकी पत्नी कृतिका मलिक अभी भी शो में बनी हुई हैं. अब शो से बाहर आने के बाद अरमान मलिक ने धर्म को लेकर रिएक्ट किया. अक्सर उनके फैंस इस सोच में रहते हैं कि वह हिंदू हैं या मुस्लिम. क्या उन्होंने दो शादी करने के लिए इस्लाम कुबूल कर लिया था? तो इन सभी सवालों के जवाब उन्होंने खुद दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल हिंदू मैरिज एक्ट के तहत दो शादियों का नियम नहीं होता है. ऐसे में कुछ लोगों को लगता है कि पायल मलिक के बाद कृतिका से शादी करने के लिए अरमान मलिक ने इस्लाम धर्म अपनाया था. मगर ये सच नहीं है. ऐसा खुद यूट्यूबर ने बताया. बिग बॉस ओटीटी 3 से इविक्ट हो चुके अरमान मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सवालों का जवाब दिया.


अरमान ने तोड़ी चुप्पी
अरमान मलिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने सच में दो शादी के लिए इस्लाम धर्म कुबूल किया? इस पर अरमान ने कहा कि वह हिंदू हैं. कुछ लोग उनके नाम की वजह से ऐसा सोचते हैं कि उन्होंने धर्म बदल लिया है. मगर ऐसा कुछ नहीं है. वह आज भी हिंदू धर्म को ही मानते हैं.


अरमान मलिक और कृतिका शो में हुए इंटिमेट? वायरल वीडियो पर मचा बवाल तो मेकर्स ने जारी किया बयान


 


पायल मलिक ने भी कही थी ये बात
अरमान मलिक का असली नाम संदीप मलिक है. 14 साल पहले उन्होंने प्रोफेशनल कारणों की वजह से नाम बदला था. पायल मलिक ने भी इस बारे में साफ किया था कि अरमान ने धर्म चेंज नहीं किया है. पायल ने कहा था कि इस्लाम कुबूल करने वाली सभी बातें गलत हैं. वह जाट फैमिली से आते हैं. साथ ही यूट्यूबर की पहली पत्नी ने ये भी दावा किया था कि अरमान मलिक की पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी जो कि टूट गई थी.