नई दिल्ली: टीवी एक अपने करियर की शुरुआत करने वाले कई एक्टर्स की बॉलीवुड में एंट्री काफी सफल रही है. सुशांत सिंह राजपूत से लेकर मौनी रॉय तक कई टीवी कलाकारों को बड़े पर्दे पर पहचान मिला और वो हिट रहे. अब इसी लिस्ट में टीवी एक्टर मयूर वर्मा का नाम जुड़ गया है. 2012 में रियलिटी ड्रामा इमोशनल अत्याचार से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले मयूर अब रोमांटिक फिल्म जिंदगी तुमसे में नजर आएंगे. बता दें कि मयूर के साथ फिल्म में मॉडल और अभिनेत्री मरीना कुंवर भी नजर आएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयूर की इस फिल्म का निर्माण सोना टी मनवानी ने किया है. मयूर का कहना है कि मैंने हमेशा एक शानदार जीवन जीया है, लेकिन एक अभिनेता बनने के बाद आपके जीवन और लाइफस्टाइल में और भी कई बदलाव होते हैं. कार और ब्रांड्स के शौकीन मयूर को किंग साइज लाइफ जीने का चस्का है. 26 साल के मयूर अपना खुद का बिजनेस भी चलाते हैं. 


विवेक दहिया बनना चाहते हैं एक्शन किंग, सुपरहीरो या माफिया, जानें क्या कहा



मयूर का मानना है कि जब आप छोटी सी उम्र में कुछ ज्यादा ही अचीव कर लेते हो तो आपकी सक्सेस से लोगों को जलन भी होने लगती है. मयूर कहते हैं कि मैं कड़ी मेहनत और जुनून में विश्वास करता हूं जो मेरी बड़ी सफलता के लिए वास्तविक शक्ति है. अपनी आगामी डेब्यू फिल्म के बारे में बताते हुए मयूर ने कहा कि फिल्म सितंबर 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले मयूर ने कई सफल टेलीविजन शो किए हैं जिसमें क्या हुआ तेरा वादा, बडे अच्छे लगते हैं, जिनी और जुजू, स्वरागिनी शामिल हैं. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें