विवेक ने कहा, "इसके ('कयामत की रात') साथ एक कलाकार के रूप में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. जब आप नए शो की शुरुआत करते हैं तो आपका पूरा अनुशासन बदलता है
Trending Photos
नई दिल्ली: अभिनेता विवेक दहिया का कहना है कि वह विभिन्न शैलियों में काम करना चाहते हैं और उनकी सूची में सबसे ऊपर सुपरहीरो का किरदार निभाना है. विवेक ने आईएएनएस से कहा, "मैं सुपरहीरो या बायोपिक में काम करना पसंद करूंगा. मैं हमेशा से स्पोर्ट्स लवर रहा हूं लेकिन ज्यादातर मैं प्रेमी की भूमिका में दिखा हूं, इसलिए मैं खिलाड़ी या माफिया बनना पसंद करूंगा." 'नच बलिए', 'कवच काली शक्तियों से' और 'ये हे मोहब्बतें' जैसे धारावाहिकों में नजर आए अभिनेता ने कहा, "मैं खुद को दोहराना नहीं चाहता और वो किरदार निभाना नहीं चाहता, जो पहले निभा चुका हूं."
उन्होंने कहा, "इसके ('कयामत की रात') साथ एक कलाकार के रूप में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. जब आप नए शो की शुरुआत करते हैं तो आपका पूरा अनुशासन बदलता है - आपकी दिनचर्या, आपके दिन-प्रतिदिन जीवन और इसलिए, यह जीवन शैली में एक पूर्ण परिवर्तन है." गौरतलब है कि विवेक ने साल 2016 में ये है मोहोब्बतें फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी से शादी की थी. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं.
विवेक और दिव्यांका की जोड़ी को कई लोग पसंद करते हैं दोनों के कई लोग फैन्स हैं. विवेक एक बार फिर स्टार प्लस पर शो कयामत की रात से वापसी कर रहे हैं. इस शो में उनके साथ करिश्मा तन्ना लीड रोल में नजर आएंगी और दोनों शो में कपल की भूमिका में दिखेंगे. हालांकि, दोनों के बीच में एक तांत्रिक के आने बाद इसकी कहानी में आगे क्या मोड़ आएगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा. यह शो जल्द ही शुरू होने वाला है. फिलहाल करिश्मा कलर्स के फेमस टीवी शो नागिन में काम कर रही हैं.