Online Trading Scam: ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला एक ऐसा जालसाजी का खेल है जिसका मकसद लोगों को उनकी बचत को निवेश करने के लिए झांसा देना और फिर उनका पैसा चुरा लेना होता है. ये घोटाले भले ही अलग-अलग तरीकों से किए जाते हैं, लेकिन इनमें कुछ समान बातें होती हैं. आइए जानते हैं कैसे स्कैमर्स आपको इस स्कैम में फंसा सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झूठे वादे


ठग अक्सर लोगों को फंसाने के लिए ऊंचे मुनाफे, पक्की कमाई या खास निवेश के झूठे वादे करते हैं. ये वादे अक्सर हद से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताए जाते हैं या पूरी तरह झूठ होते हैं, जिससे लोग बिना सोच-समझकर या जांच-पड़ताल किए पैसा लगा लेते हैं.


करते हैं लुभावने मैसेज


ठग अक्सर आपको धोखा देने के लिए फोन कॉल, ईमेल, सोशल मीडिया मैसेज, या बिना पूछे भेजे गए टेक्स्ट के जरिए आपसे संपर्क कर सकते हैं. वो कभी-कभी बड़े बैंकों या निवेश सलाहकारों का दिखावा भी करते हैं, जिससे आपको उन पर यकीन हो जाए.


ठग जल्दी पैसा कमाने का लालच देते हैं


ये अक्सर झूठा डर दिखाते हैं कि अगर आपने तुरंत निवेश नहीं किया तो ये शानदार मौका छूट जाएगा. वो आप पर जल्दी फैसला लेने का दबाव बनाते हैं ताकि आप ठीक से सोच-समझ न पाएं.


फेक ऐप्स


ठग आपको नकली या बिना लाइसेंस वाली ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप पर पैसा लगाने के लिए कह सकते हैं. ये ऐप और प्लेटफॉर्म असली लग सकते हैं, लेकिन असल में ये सिर्फ आपका पैसा चुराने के लिए बनाए गए होते हैं. इनसे पैसा निकालना भी बहुत मुश्किल या नामुमकिन हो सकता है.


ज्यादा फीस


अगर कोई प्लेटफॉर्म या निवेश योजना बहुत ज्यादा फीस, कमीशन, या छिपे हुए शुल्क मांग रही है तो सावधान हो जाएं.


पर्सनल जानकारी मांगना


असली बैंक या निवेश कंपनियां कभी भी बिना पूछे आपको फोन, ईमेल या मैसेज पर आपका आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या दूसरी निजी जानकारियां नहीं मांगेंगी. अगर कोई आपसे ये जानकारियां मांगे तो सावधान हो जाएं। पैसा लगाने से पहले ऐसी जानकारी किसी को न दें.


Online Trading Scam से कैसे बचें?


- अचानक कॉल, ईमेल या मैसेज में निवेश के झांसे में न आएं, खुद जांच-पड़ताल करें.
- कोई भी निवेश करने से पहले अच्छे से रिसर्च करें, जल्दबाजी न करें.
- भरोसेमंद बैंकों या वित्तीय संस्थाओं के जरिए ही पैसा लगाएं.
- अपनी निजी जानकारी अनजान लोगों से कभी न शेयर करें.
- बहुत ज्यादा मुनाफा दिखाने वाली योजनाओं से सावधान रहें, अक्सर वो झूठी होती हैं.