`मेरे प्रभु राम आए हैं` दर्शन के लिए इस तरह आप भी पहुंचे अयोध्या, ट्रेन-बस और फ्लाइट की देखें डिटेल्स
अगर आप भी राम मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले फ्लाट का किराया और रूट्स जरूर चेक कर लें. यहां पर हम आपको अयोध्या जाने के लिए फ्लाइट का समय और किराया दे रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बस कुछ दिन का समय ही रह गया है. 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे. खबर आ रही है कि यह कार्यक्रम दोपहर में लगभग 12.30 बजे होगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद में ही राम मंदिर दर्शन के लिए आम लोग जा सकेंगे.
अगर आप भी राम मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले फ्लाट का किराया और रूट्स जरूर चेक कर लें. यहां पर हम आपको अयोध्या जाने के लिए फ्लाइट का समय और किराया दे रहे हैं. इसके अलावा यह भी बता रहे हैं कि अगर आप अपने व्हीकल से जाते हैं तो आपके कितने रुपये खर्च होंगे.
IRCTC से ली गई है जानकारी
IRCTC के मुताबिर, मेट्रो शहरों से फ्लाइट का समय और किराया चेक करें... यह किराया 30 दिसंबर 2023 का है. फ्लाइट का किराया दिन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.
मुंबई से अयोध्या का किराया
मुंबई से अयोध्या के लिए आपको फ्लाइट का टिकट मिल जाएगा. 22 जनवरी को मुंबई से दिल्ली का किराया 4599 और 8072 रुपये है. आपको इस रूट के लिए सुबह 12:30 बजे, 02:30 बजे, 05:00 बजे, 06:05 बजे और 07:00 बजे फ्लाइट मिल जाएगी.
दिल्ली से अयोध्या का किराया
दिल्ली से अयोध्या के लिए भी आपको एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की फ्लाइट मिल जाएगा. 22 जनवरी को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का समय 10:00 से 11:20 बजे है और इसका किराया 3998 रुपये लगेंगे. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइन का समय 11:55 से 13:15 बजे है. वहीं, इसका किराया 3597 रुपये है.
कोलकाता से अयोध्या का किराया
इसके अलावा 22 जनवरी को कोलकाता से अयोध्या के किराए की बात की जाए तो वह 8267 रुपये है. कोलकाता से अयोध्या जाने के लिए आपको इंडिगो एयरलाइन मिल जाएगा. यहां पर फ्लाइट का समय 05:30 बजे, 06:45 बजे है.
चेन्नई से अयोध्या का किराया
चेन्नई से अयोध्या के किराए की बात की जाए तो वह करीब 7686 रुपये से लेकर 8059 और 9265 रुपये तक है. आपको 05:45 बजे, 07:00 बजे, 02:40 बजे, 02:30 बजे और 06:15 बजे फ्लाइट मिल जाएगी.
बस का कितना है किराया?
अगर बस की बात की जाए तो दिल्ली से अयोध्या के लिए आपको कई बसों की सुविधा आसानी से मिल जाएगी. बस का किराया 899 रुपये से लेकर 4999 रुपये तक है. अगर आप दिल्ली से बस के जरिए अयोध्या जाते हैं तो आपको पहुंचने में भी करीब 10 से 12 घंटे तक का समय लगता है.
दिल्ली से अयोध्या ट्रेन का किराया कितना है?
IRCTC के मुताबिक, दिल्ली से अयोध्या जाने के लिए आपको 12226 KAIFIYAT EXP मिल जाएगी, जिसके जरिए आप अयोध्या पहुंच सकते हैं. यह ट्रेन दिल्ली से 20:25 बजे चलती है. वहीं, अगले दिन सुबह 06:56 बजे अयोध्या पहुंचती है. इसमें स्लीपर का किराया 390 रुपये है. वहीं, थर्ड एसी का किराया 1025 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 1445 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 2415 रुपये है.
अपनी सवारी से कितने रुपये होंगे खर्च?
इसके अलावा अगर आप अपनी सवारी यानी गाड़ी से जाते हैं तो आपको लगभग 700 किमी का सफर पूरा करना है. वहीं, इसमें 1200 रुपये के करीब टोल का खर्च आएगा और पेट्रोल का भी खर्च अलग से होगा. इस हिसाब से देखें तो आपके करीब 7000 रुपये खर्च हो जाएंगे.