नई दिल्ली. Food Cooking Tips: कुछ लोग प्याज (Onion) खाने के इतने शौकीन होते हैं कि उसके बिना उनका हर मील (Meal) अधूरा रहता है. प्याज से सब्जी के मसाले, दाल की छौंक, छोले-चावल का स्वाद और सलाद का मजा बढ़ाया जा सकता है. चाट और भेलपूरी के ऊपर भी प्याज की गार्निशिंग (Onion Garnishing) उसका जायका बढ़ा देती है. हालांकि प्याज काटना बच्चों का खेल नहीं है. कई बार प्याज काटने में आंखों से इतने आंसू बहते हैं कि खाने का सारा मजा ही किरकिरा हो जाता है. कुछ किचन हैक्स (Kitchen Hacks) आजमाकर आप प्याज काटने के दौरान बहने वाले आंसुओं से बच सकते हैं (Onion Cutting Tips).


प्याज भी बहा सकता है आंसू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्याज काटने के दौरान आंसू आना आम बात है. हालांकि कई लोगों को प्याज काटने के दौरान आने वाले आंसुओं की वजह नहीं पता होती है. दरअसल, प्याज काटने के दौरान एक केमिकल रिएक्शन (Chemical Reaction) होता है और गैस निकलती है. जब यह गैस पानी के संपर्क में आती है तो एसिड (Acid) में तब्दील हो जाती है, जिससे आंखों में जलन होने लगती है. यही जलन आंखों में आंसू का रूप ले लेती है.


यह भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी ने बताया त्वचा को जवां रखने का तरीका, आप भी जरूर आजमाएं


आसानी से प्याज काटने के टिप्स


अगर घर में सभी प्याज काटने में हाथ खड़े कर लेते हैं और यह काम हमेशा आपके जिम्मे आता है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ बहुत आसान किचन हैक्स (Kitchen Hacks) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से प्याज काट सकेंगे और आपकी आंखों से आंसू भी नहीं आएंगे (Onion Cutting Tips).


प्याज को ठंडा करना है जरूरी


प्याज का छिलका हटाने के बाद आधे घंटे के लिए उसे पानी में डुबोकर छोड़ दें. फिर काटने पर आंखों से आंसू नहीं आएंगे. हालांकि पानी में रखने से प्याज चिपचिपा हो जाएगा इसलिए सावधानी से काटें.


यह भी पढ़ें- मिनटों में बन जाएगी कैफे जैसी कॉफी, अब घर में ही प्लान करें अपनी डेट


विनेगर के इस्तेमाल से बनेगी बात


प्याज को छीलकर कुछ देर के लिए विनेगर (Vinegar) और पानी के घोल में डुबोकर रख दें. फिर काटने से आंखों में आंसू नहीं आएंगे.


न भूलें फ्रिज की अहमियत


प्याज को छीलकर फ्रिज में रख दें. उसके बाद प्याज काटने से आंखों में आंसू नहीं आएंगे. हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरीके को आजमाने से बचते हैं क्योंकि इससे फ्रिज में प्याज की महक भर जाती है.


जानें प्याज काटने का सही तरीका


हर किसी का सब्जी को काटने का अपना तरीका होता है. प्याज भी सब अपने हिसाब से काटते हैं. प्याज को आसानी से काटने का सबसे बेहतर तरीका यही है कि उसके ऊपरी हिस्से को पहले काट दिया जाए. इससे प्याज काटना आसान हो जाता है.


खान-पान से जु़ड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें