घर में बनाएं हरी मिर्च का अचार, नाश्ते से लेकर दोपहर के खाने तक में आएगा स्वाद
खाने के साथ अचार (Pickle) का स्वाद आमतौर पर सभी को पसंद होता है. अगर आपकी थाली में अचार की जगह खाली है तो टेस्ट का भी एक कोना सूना रह जाता है. अगर आप भी अपने खाने का स्वाद बढ़ाना चाहते हैं तो इस तरह से झटपट बनाइए हरी मिर्च का अचार (Hari Mirch ka Achar Recipe at Home). घर से लेकर ऑफिस तक, सभी अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.
नई दिल्ली: स्पाइसी खाने के शौकीन लोगों को हरी मिर्च का अचार (Hari Mirch Ka Achar) बेहद पसंद होता है. चाहे दाल-चावल हों या फिर पराठा, बस इस एक अचार से खाने में जान आ जाती है. मिर्ची का अचार अगर खास तरह से बनाया जाए तो आपके खाने का स्वाद और बढ़ जाएगा.
हरी मिर्च का अचार (Green Chilli Pickle) खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही आसान होता है इसे बनाना.
खाने का मजा करेगा दोगुना
इस रेसिपी से बेहद आसानी से हरी मिर्च का स्वादिष्ट अचार बनाया जा सकता है. बता दें कि हरी मिर्ची का अचार बनाने में दूसरे अचार के मुकाबले कम समय लगता है. अगर आप चाहते हैं कि इस अचार को लंबे समय तक रखा जाए तो इसे कुछ देर के लिए धूप में रख दें. फिर चखिए यह चटपटा मिर्ची का अचार (Hari Mirch Ka Achar), जो आपके खाने का मजा दोगुना कर देगा.
यह भी पढ़ें- स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहतमंद भी होती है तुलसी की चटनी, जानिए बेहद Unique रेसिपी
अचार बनाने की सामग्री
एक किलो हरी मिर्च
चार कप नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
तीन चौथाई कप दरदरी पिसी हुई सौंफ
तीन चौथाई कप सरसों पाउडर
आधा कप हल्दी पाउडर
दो चम्मच कलौंजी या मंगरैल
एक चौथाई कप पिसी हुई भुनी मेथी
एक चम्मच भुनी हुई हींग
एक कप रिफाइंड ऑयल
यह भी पढ़ें- Winter Recipe: मौसमी सब्जियों से बनाएं Veg Korma, स्वाद ऐसा कि भूल न पाएगा कोई
हरी मिर्च का अचार बनाने की रेसिपी
1. हरी मिर्च को धोकर पोंछ लें और फिर अच्छी तरह से सुखा लें.
2. हरी मिर्च को लंबाई में काट लें.
3. अब इसमें नमक, सौंफ, सरसों, हल्दी, कलौंजी, मेथी और हींग मिला दें.
4. एक कप में आधा नींबू का रस डालकर पेस्ट बना लें.
5. अब पेस्ट में तेल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इससे सारा मसाला मिक्स हो जाएगा.
6. अब इस पेस्ट को मिर्च के अंदर भरकर एक जार में रख दें.
7. आप इसे धूप में भी कुछ दिन रख सकते हैं.
8. बचे हुए नींबू और तेल को मिलाकर रख दें. अचार को धूप दिखाने के बाद यह मिश्रण उसमें मिला दें.
तो इस तरह से तैयार है आपका हरी मिर्च का स्वादिष्ट अचार.
Note: अगर आप चाहें तो इसे खट्टा करने के लिए इसमें नींबू के रस की जगह अमचूर पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे अचार लंबे समय तक टिका रहेगा और खराब नहीं होगा.
खान-पान की अन्य रेसिपी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें