Cucumber for Pimples: कुछ लोगों के चेहरे पर मुंहासे बार-बार आ जाते हैं और जाते हुए जिद्दी दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं. तैलीय त्वचा, धूल-मिट्टी आदि कारणों से त्वचा पर मुंहासे होने लगते हैं. लेकिन आप सिर्फ एक खीरे की मदद से चेहरे के मुंहासों को दूर कर सकते हैं. यह आपके चेहरे की रंगत और दाग-धब्बों को हल्का भी करता है. आइए जानते हैं कि मुंहासों के लिए खीरे का इस्तेमाल कैसे करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Acne & Pimples Treatment: खीरे से कैसे करें मुंहासों का इलाज
खीरे (Cucumber for Pimples) में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी गुण और विटामिन-सी व फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी त्वचा की इंफ्लामेशन को कम करके पोषण प्रदान करते हैं. जिससे मुंहासों की समस्या दूर हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Homemade Hair Oil: सफेद बालों को जड़ से काला बनाने के अचूक घरेलू उपाय, घर पर ऐसे बनाएं तेल


1. मुंहासों का इलाज: खीरे वाला फेस मास्क (Cucumber Face Mask)
खीरे वाला फेस मास्क (Cucumber Face Mask) बनाने के लिए आधा खीरा और 1 चम्मच दही को मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद मिलाएं. अब इस फेस मास्क को लगाने से पहले चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोकर सुखा लें. इसके बाद पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20-25 मिनट सूखने दें और फिर चेहरा धो लें.


2. खीरे वाला टोनर (Cucumber for skin)
खीरे वाला टोनर (Cucumber Toner for face) बनाने के लिए 1/4 कप छिला हुआ खीरा पीस लें और उसका जूस बना लें. इसके बाद जूस को छान लें. इस जूस में 2 चम्मच गुलाब जल और 2 चम्मच विच हेजल एक्सट्रैक्ट को अच्छी तरह मिलाकर एक स्प्रे-बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें. आप सोने से पहले रोजाना कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं.


ये भी पढ़ें: Milk Facial Benefits: केवल 4 स्टेप में घर पर करें फेशियल, त्वचा को मिलेगी नई जिंदगी


3. चेहरे पर मुंहासें (Pimples on face): एलोवेरा जेल और खीरा
एक खीरे को पीसकर उसका रस निकाल लें. अब खीरे के रस जितना ही उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इस मिक्सचर में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें भी डाल सकते हैं. इस मिक्सचर को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाएं और फिर पानी से धो लें.


4. खीरे का जूस
मुंहासों के लिए सिर्फ खीरे का जूस भी फायदेमंद होता है. इसे बनाने के लिए एक खीरे को काटकर मिक्सी में पीस लें और फिर उसमें थोड़ा पानी मिलाकर एक बार और मिक्स कर लें. इस जूस से चेहरे की 5 से 10 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें.


नोट- किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.