Coconut Hair Conditioner: आखिर कौन काले, लंबे और घने बाल पाना नहीं चाहता. लेकिन प्रदूषण और हेयर प्रॉडक्ट्स उन्हें बेजान, रूखा और डैमेज कर देते हैं. जिससे हेयर फॉल और सफेद बाल होने लगते हैं. लेकिन अगर आप घर में कोकोनट हेयर कंडीशनर लगाना शुरू करेंगे, तो आपके बाल काले, लंबे और घने बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि घर पर कोकोनट हेयर कंडीशनर बनाने का तरीका क्या है और इसके क्या फायदे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Coconut Hair Conditioner Recipe: कैसे बनाएं कोकोनट हेयर कंडीशनर
रूखे, बेजान व सफेद बालों से राहत पाने के लिए कोकोनट हेयर कंडीशनर ऐसे बनाया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: Heavy hair fall: डाइट की ये 5 गलतियां बढ़ा देती हैं हेयर फॉल, धीरे-धीरे आने लगता है गंजापन


सामग्री


  • 4 चम्मच कोकोनट मिल्क

  • 1 चम्मच कोकोनट ऑयल

  • 1 चम्मच आर्गन ऑयल

  • 1 चम्मच जोजोबा ऑयल

  • पसंदीदा एसेंशियल ऑयल

  • स्प्रे बोतल


कैसे बनाएं कोकोनट हेयर कंडीशनर


  1. एक कांच का बर्तन लेकर उसमें कोकोनट ऑयल, आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल, एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

  2. इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में डालें.

  3. इस मिक्सचर के ऊपर स्प्रे बोतल में कोकोनट मिल्क डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

  4. अब इस स्प्रे बोतल को फ्रिज में रख दें और बाल धोने के बाद और हेयर स्टाइल करने से पहले इस हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें.


ये भी पढ़ें: घर में मौजूद ये चीजें बनती है Spring Allergy का कारण, आपके बच्चे को है सबसे ज्यादा खतरा


Coconut Hair Conditioner Benefits: बालों में कोकोनट हेयर कंडीशनर लगाने के फायदे


  • कोकोनट हेयर कंडीशनर लगाने से बाल को हाइड्रेशन और पोषण मिलता है. जिससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है.

  • डैंड्रफ का इलाज करने के लिए नारियल का दूध रामबाण है. जो कि इंफ्लामेशन को खत्म करने और इंफेक्शन को दूर करके डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है.

  • कई बार डैंड्रफ के कारण पोषण ना मिलने से सफेद बालों की समस्या हो जाती है. इस समस्या को रोकने के लिए भी कोकोनट हेयर कंडीशनर मदद करता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.