Spring Allergy Symptoms: स्प्रिंग एलर्जी के लक्षणों से बचने के लिए कुछ टिप्स को अपनाना फायदेमंद होता है. आइए, इस एलर्जी के लक्षण और बचाव जानते हैं.
Trending Photos
सर्दी और गर्मी के बीच के मौसम को वसंत कहा जाता है. जिसे अंग्रेजी में स्प्रिंग (Spring) भी कहते हैं. स्प्रिंग सीजन में कई कारणों से मौसमी एलर्जी की समस्या हो सकती है. इनमें से कई कारण आपके घर में मौजूद कुछ चीजें हो सकती हैं. इस एलर्जी का खतरा छोटे बच्चों को ज्यादा होता है. आइए स्प्रिंग एलर्जी के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके जानते हैं.
Spring Allergy Causes: क्यों होती है स्प्रिंग एलर्जी, ये हैं कारण
नोएडा स्थित जेपी हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन की कंसल्टेंट Dr. Shovana Veshnavi ने वसंत में होने वाली एलर्जी के निम्नलिखित कारण बताए हैं. जैसे
1. घर में मौजूद कॉकरोच
अगर आपके घर में कॉकरोच हैं, तो डॉक्टर कहती हैं कि कुछ लोगों को मरे हुए कॉकरोच या कॉकरोच के मल के पास सांस लेने से एलर्जी के लक्षण झेलने पड़ सकते हैं.
2. घर में मौजूद पालतू जानवर
अगर आपके घर में बिल्ली, कुत्ता जैसे पालूत जानवर हैं, तो यह स्प्रिंग एलर्जी का कारण बन सकते हैं. क्योंकि, इनके झड़ने वाले बाल और स्किन की परत (एनिमल डैंडर) एलर्जी के लक्षण पैदा कर सकते हैं. इनके अलावा, पालतू जानवरों के मल-मूत्र में भी एलर्जी पैदा करने वाला प्रोटीन होता है.
ये भी पढ़ें: Heavy hair fall: डाइट की ये 5 गलतियां बढ़ा देती हैं हेयर फॉल, धीरे-धीरे आने लगता है गंजापन
3. पेड़ और घास के कण
स्प्रिंग एलर्जी का सबसे बड़ा कारण पेड़ और घास के कण होते हैं. जिन्हें पराग भी कहा जाता है. वसंत के दौरान पेड़ और घास फर्टिलाइज करने के लिए हवा में पराग छोड़ते हैं. ये पराग जब नाक के जरिए हमारे शरीर में पहुंचते हैं, तो इम्यून सिस्टम इन्हें खतरा समझकर नष्ट करने के लिए खून में हिस्टामाइन केमिकल छोड़ता है. यह केमिकल स्प्रिंग एलर्जी के लक्षण पैदा करता है.
4. मोल्ड और डस्ट माइट
घर के अंदर या बाहर की तरफ सिलन या गीलापन होने से मोल्ड विकसित हो जाते हैं. जिसे फफूंदी भी कहा जाता है. यह भी एलर्जी का कारण बन सकती है और इसके अलावा गर्म व उमस भरे माहौल में रहने वाले डस्ट माइट भी एलर्जी पैदा कर सकते हैं. ये डस्ट माइट्स कारपेट, फर्नीचर आदि में मौजूद होते हैं.
Spring Allergy Symptoms: स्प्रिंग एलर्जी के लक्षण क्या हैं?
डॉक्टर के मुताबिक, स्प्रिंग एलर्जी के निम्नलिखित लक्षण हो सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: सुबह 1 गिलास पानी में डालकर पीएं सेब का सिरका, मोम की तरह पिघलेगी चर्बी
Spring Allery Precautions: स्प्रिंग एलर्जी से बचाव कैसे करें?
डॉक्टर के मुताबिक, वसंत में होने वाली स्प्रिंग एलर्जी से बचाव व इलाज करने के लिए निम्नलिखित टिप्स को फॉलो किया जा सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.