नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) में मरीजों का आंकड़ा 33 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में 75,760 नए मरीज सामने आए हैं और 1023 लोगों की मौत हो गई. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख 10 हजार हो गई है. भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 76,014 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कुल 3 करोड़ 85 लाख 76 हजार 510 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं. हालांकि, भारत का टेस्ट पॉजटिविटी रेट अब 7 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट 75 फीसदी से ऊपर है.


बुधवार को कोरोना मरीजों में हुई रिकॉर्ड वृद्धि दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले अमेरिका में 17 जुलाई को 76,930 और 25 जुलाई को 78,427 मामले सामने आए थे. 


महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के नए मामलों के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. पिछले एक दिन में ही राज्य में 14 हजार 888 नए केस आए हैं. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के 7.18 लाख केस हो गए हैं. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन से जुड़ी सभी परीक्षाएं रद्द करने का फैसला ले लिया है. बंगाल में अब तक कोरोना के 1 लाख 47 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं, जबकि करीब 3 हजार लोगों की जान भी गई है. तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में राज्य में 2795 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 8 लोगों की जान भी गई है. तेलंगाना में अब कुल केसों की संख्या 1 लाख 14 हजार 483 पर पहुंच गई है. 


सेहत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


LIVE TV