नई दिल्ली: देश में बुजुर्गों की औसत उम्र बढ़ रही है. इसका कारण देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का बढ़ना है. यह दावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry Report) की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों में किया गया. 


बुजुर्गों पर हर महीने 2967 रुपये का औसत खर्च


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक (Union Health Ministry Report) भारत में बुजुर्गों पर हर महीने होने वाला औसत खर्च 2967 रुपए है. इनमें से 21 प्रतिशत को साल में एक बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. देश में 13 प्रतिशत आबादी के लिए स्वास्थ्य के खर्चे जेब से बाहर हैं.  


बुजुर्गों पर बढ़ रहा है खर्च


देश के उन परिवारों में जहां 60 वर्ष से कम उम्र के लोग हैं. वहां पर आमदनी 4098 रुपये होती है और खर्च 3001 रुपये आता है. वहीं जिन परिवारों में 60 वर्ष से ऊपर का कम से कम एक व्यक्ति है. वहां पर आमदनी घटकर 3568 रुपये रह जाती है और खर्च बढ़कर 2948 रुपये हो जाता है. 


देश में 8 प्रतिशत लोगों की हालत बेहद खराब


मंत्रालय की रिपोर्ट (Union Health Ministry Report) के अनुसार देश में 48 प्रतिशत लोगों को लगता है कि उनकी आर्थिक हालत औसत है. वहीं 10 प्रतिशत लोगों को लगता है कि वे अच्छी हालत में हैं. देश में 3 प्रतिशत को लगता है कि वे अमीर हैं. वहीं 32 प्रतिशत के मुताबिक वे औसत से नीचे की आर्थिक हालत में हैं. देश में 8 प्रतिशत के मुताबिक उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब है.  


एक चौथाई कमाई किराये पर खर्च कर देते हैं


रिपोर्ट (Union Health Ministry Report) पर यकीन करें तो भारत में लोग अपनी कमाई की एक चौथाई रकम किराया देने में खर्च कर देते हैं. देश में 95 प्रतिशत ग्रामीणों के पास अपना घर है. वहीं शहर में 77 प्रतिशत लोगों के पास अपने घर हैं. गांवों में 47 प्रतिशत लोगों ने अपना घर खुद बनाया, जबकि 42 प्रतिशत को घर विरासत में मिला है. वहीं 5 प्रतिशत ने घर खरीदा है.  


ये भी पढ़ें- महामारी को हराने के लिए तैयार हुए 'Corona Fighters', बच्चों को जरूर आएगा पसंद


देश में 46 प्रतिशत लोगों के पास कोई जमीन नहीं


भारत में 46 प्रतिशत लोगों के पास अपनी कोई ज़मीन नहीं है.  रिपोर्ट कहती है 87 प्रतिशत लोगों के पास मोबाइल फोन है. कुल 52 प्रतिशत के पास वाहन है. लेकिन केवल 7 प्रतिशत के पास कार है.  


LIVE TV