महामारी को हराने के लिए तैयार हुए 'Corona Fighters', बच्चों को जरूर आएगा पसंद
Advertisement
trendingNow1733313

महामारी को हराने के लिए तैयार हुए 'Corona Fighters', बच्चों को जरूर आएगा पसंद

देश के बच्चों में कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 'कोरोना fighters' (Corona Fighters) के नाम से एक ऑनलाइन गेम (Online Game) लॉन्च किया है. कोरोना बीमारी पर बना यह दुनिया का पहला गेम है.

केंद्र सरकार की ओर से लॉन्च हुए गेम्स का फोटो कवर

नई दिल्ली: देश के बच्चों में कोरोना महामारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने 'कोरोना फाइटर' (Corona Fighters) के नाम से दो ऑनलाइन गेम (Online Game) लॉन्च किए हैं. कोरोना बीमारी पर बने ये दुनिया के पहले गेम है. ये गेम बच्चों का मनोरंजन करने के साथ ही उन्हें साबुन से बार-बार हाथ धोने, एक दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने जैसे साधारण उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. 

  1. मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दो ऑनलाइन गेम्स लॉन्च किए
  2. 'कोरोना fighters' नाम के इन गेम्स में बच्चों को कोरोना से लड़ना सिखाया जाएगा
  3. http://www.thecoronafighters.in पर जाकर खेले जा सकते हैं गेम्स 

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 30 लाख पहुंच गई है. इनमें से 22 लाख 22 हजार 577 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बावजूद देश में करीब 23.43 प्रतिशत कोरोना के सक्रिय मामले हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में अब तक 55 हजार 794 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्ड 69 हजार 874 मामले सामने आए. 

ये भी पढ़ें - CM हेमंत सोरेन के घर में कोरोना का कहर, परिवार के इतने लोग हुए संक्रमित

इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो ऑनलाइन इंटरेक्टिव गेम्स की शुरुआत की है. इन गेम्स को  http://www.thecoronafighters.in पर जाकर खेला जा सकता है.  इस गेम में प्लेयर को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने पड़ते हैं ,सैनिटाइजर लगाना पड़ता है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना पड़ता है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जब तक कोरोना को लेकर कारगर वैक्सीन नहीं आ जाती. तब तक सावधानी और जानकारी ही बचाव है. ऐसे में बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम से बेहतर दूसरा तरीका नहीं हो सकता. (भाषा इनपुट)

LIVE TV

Trending news