दिल्ली समेत इन 15 राज्यों में Coronavirus से एक भी मौत नहीं, ये हैं 24 घंटे के आंकड़े
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के कारण कोई मौत नहीं हुई है. बता दें कि दिल्ली कोरोना से जबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में भारत काफी आगे निकल चुका है. एक तरफ देश में वैक्सीनेशन (vaccination) की प्रक्रिया तेज रफ्तार से जारी है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी लगातार कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 33 राज्यों में कोरोना संक्रमण के 5,000 से भी कम सक्रिय मामले रह गए हैं.
इन राज्यों से आई अच्छी खबर
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है. इनमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है. 7 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पिछले 3 हफ्तों में कोई भी मृत्यु नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- एक ऐसा गांव जहां का हर शख्स है Rapist, किस्से जान कर कांप जाएगी रूह
दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के कारण कोई मौत नहीं हुई है. बता दें कि दिल्ली कोरोना से जबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक था. दिल्ली में कोरोना की सेकेंड वेव भी आ चुकी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी ट्वीट कर कहा, 'दिल्लीवासियों के लिए सुखद समाचार. आज कोरोना की वजह से दिल्ली में एक भी मौत नहीं हुई. दिल्लीवासियों को बधाई. कोरोना के केस भी कम हो चुके हैं, वैक्सीन अभियान तेजी से चल रहा है. दिल्लीवालों ने कोरोना के खिलाफ बहुत कठिन लड़ाई लड़ी. हमें अब भी पूरी सावधानी बरतनी है.
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इन राज्यों में
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले डेढ़ लाख से भी कम रह गए हैं. अभी भी दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों के 71% मामले हैं. केरल में 45% सक्रिय मामले हैं, महाराष्ट्र में 25%, कर्नाटक में 4%, पश्चिम बंगाल में 3%, तमिलनाडु में 3% हैं.
ये भी पढ़ें- घर का रेंट चुकाएं, 1000 रुपये पाएं, जानिए क्या करना होगा?
इस दिन दे दी जाएगी कोरोना की दूसरी डोज
देश में कैक्सीनेशन की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस वक्त तक 63,10,194 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है. दूसरा डोज हम 13 फरवरी से देना शूरू करेंगे. कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1,50,000 से भी कम हो गई है.