हर साल 25 लाख नौकरी और... महाराष्ट्र चुनावों के लिए बीजेपी ने खोला वादों का पिटारा
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और वीर सावरकर का अपमान किया है.
Amit Shah launched BJP’s ‘Sankalp Patra’: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Elections) के लिए मुंबई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया. मुंबई में अमित शाह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, 'विपक्षी महा विकास आघाडी के वादे तुष्टीकरण को बढ़ावा देते हैं. भाजपा देश में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं देगी. कांग्रेस ने अपने शासन वाले राज्यों में चुनाव पूर्व वादों को पूरा नहीं किया, महा विकास आघाडी की कोई विश्वसनीयता नहीं है. क्या उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से वीर सावरकर के बारे में दो अच्छे शब्द बोलने का अनुरोध कर सकते हैं. वहीं शरद पवार को महाराष्ट्र के लोगों को बताना चाहिए कि संप्रग सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए क्या किया. भाजपा का संकल्प पत्र 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को दर्शाता है.'
उद्धवसेना पर निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उस कांग्रेस का साथ दे रहे हैं जिसके नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे और वीर सावरकर का अपमान किया है. शाह ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का घोषणापत्र जारी करने के बाद यह बात कही. शाह ने कहा, ‘क्या कांग्रेस का कोई नेता बालासाहेब ठाकरे के सम्मान में कुछ शब्द कह सकता है. अच्छा होगा कि महाराष्ट्र के लोग उन लोगों को जान लें जो ऐसे विरोधाभासों के बीच गठबंधन सरकार बनाने का सपना लेकर आए हैं.'
ये भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह, धारा 370, बुलडोजर एक्शन... इन 10 बड़े फैसलों के लिए याद किए जाएंगे डीवाई चंद्रचूड़
इसके बाद महायुति सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'महाराष्ट्र के लिए भाजपा का चुनाव घोषणापत्र विकसित भारत के लिए विकसित महाराष्ट्र बनाने की रूपरेखा है.'भाजपा जो कहती है, उसको पूरा भी करती है.
अहम बातें-
भाजपा के संकल्प पत्र की कुछ महत्वपूर्ण वादों की बात करें तो पार्टी ने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया है. साथ ही महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए देने, वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत 1,500 के बजाय 2,100 रुपए देने और महाराष्ट्र में 25 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया. पार्टी ने 2028 तक महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है.
संकल्प पत्र जारी करने के दौरान अमित शाह ने महाविकास अघाड़ी को घेरते हुए उनके नेताओं पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'बनावटी मुद्दे, लंबे समय तक नहीं टिकते, उनकी चुनावी घोषणाएं लालच के लिए हैं. भाजपा का घोषणा पत्र को लोगों की उम्मीदों का संकल्प है. हमारा संकल्प पत्र पत्थर पर खींची लकीर है. जिसे हम पूरा करेंगे'.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं. जिनके लिए एक ही चरण में 20 नवंबर के दिन मतदान प्रस्तावित है. सभी निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे एक साथ 23 नवंबर को सामने आएंगे.