Maharastra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को होगा. इससे पहले सभी पार्टियां सरकार बनाने के दावे कर रही हैं लेकिन इस बीच एक बड़ा दावा किया गया है, जिसमें कहा है कि महायुति के लिए शनि की साढ़े सीती बाधा बनने वाली है.
Trending Photos
Maharastra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो चुके हैं अब पूरा देश नतीजों का इंतेजार कर रहा है. चुनाव आयोग 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान करेगा लेकिन उससे पहले दावा किया जा रहा है कि इस बार राज्य में महायुति को हार का सामना करना पड़ेगा और महाविकास अघाड़ी सरकार बनाने जा रही है. बात सिर्फ इतनी नहीं है, बल्कि दावे में महायुति की हार की वजह भी बताई है. यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि शिसवेना के मुखपत्र 'सामना' में किया गया है.
'सामना' में पहले पेज पर छपे मुख्य स्टोरी में कहा गया है कि इस बार महाविकास अघाड़ी चुनावों में हार रही है. महायुति की हार के पीछे गृहों को बताया जा रहा है. दावा में कहा गया कि ग्रह-नक्षत्र महाविकास आघाड़ी के साथ हैं. शनिवार को नतीजे आने हैं और उस दिन शनिवार को महायुति की साढ़े साती है ऐसे में MVA की जीत होगी और यह गठबंधन 160 सीटों पर जीत का परचम लहराएगा. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है.
सामना में छपी यह रिपोर्ट चित्रकूट के आचार्य राजेश महाराज की ज्योतिष गणना के आधार पर छपी है. चित्रकूट के आचार्य राजेश महाराज ने ग्रह-नक्षत्रों की बुनियाद पर राज्य में एक बार फिर MVA की सरकार बनने दावा किया गया है. आचार्य राजेश महाराज की गणना के मुताबिक नतीजों के दिन यानी 23 नवंबर को बनने वाला संयोग महायुति के विरुद्ध है और महाविकास अघाड़ी के पक्ष में है. उनके मुताबिक बहुमत से 15 सीटों का कम-ज्यादा हो सकता है लेकिन लड़ाई बहुत खतरनाक रहेगी.
महाराष्ट्र चुनाव: मुस्लिम वोटरों का एग्जिट पोल, किसका चला जादू?
इतना ही नहीं आचार्य जी ने यह भी बताया कि जिस दिन उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था तब 'आद्रा' नक्षत्र यानी अमावस्या था. इसके अलावा जब एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी तब 'पुनर्वसु' नक्षत्र था. उन्होंने बताया कि 20 नवंबर यानी वोटिंग के दिन बनने वाला नक्षत्र 'पुनर्वसु' था. उन्होंने बताया कि जब एक ही नक्षत्र दोबारा होता है तो वह पदच्युत करता है. ऐसे में एकनाथ शिंदे फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.
उन्होंने देवेंद्र फडणवीस की कुर्सी जाने वाले नक्षत्र का बारे में बताते हुए कहा कि फडणवीस ने 23 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी तो कन्या राशि व 'आद्रा' नक्षत्र था और उनकी कुर्सी तुरंत चली गई थी. अब एक बार फिर उसी नक्षत्र का योग बन रहा है जो उनके राजयोग को भंग करता दिखाई दे रहा है.
दूसरी तरफ शिवसेना उद्धव ठाकरे (UBT) के दिग्गज नेता संजय राउत ने कहा,'संजय राउत ने भी यही दावा किया है. बृहस्पतिवार को दावा किया कि महा विकास आघाड़ी गठबंधन कुल 288 में से 160 से 165 सीटें जीतेगा और राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा. राज्यसभा सदस्य राउत ने यह भी कहा कि एमवीए नेता शनिवार को होने वाली वोटों की गिनती से पहले बृहस्पतिवार को मीटिंग करेंगे. राउत ने कहा,'हम और हमारे सहयोगी, जिनमें पीडब्ल्यूपी, समाजवादी पार्टी, वामपंथी जैसे छोटे दल भी शामिल हैं, बहुमत का आंकड़ा पार कर रहे हैं. हम 160-165 सीटें जीत रहे हैं. राज्य में एक स्थिर सरकार होगी. मैं यह बहुत विश्वास के साथ कह सकता हूं.'