लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की वजह से एक दिन में 199 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना के रिकार्ड 37,238 नए मामले सामने आए. इन नए आंकड़ों के साथ ही यूपी में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दस लाख के पार हो गया है. 


राज्य में कुल 2 लाख 73 हजार 653 एक्टिव मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि राज्‍य (Uttar Pradesh) में इस समय कुल 2 लाख 73 हजार 653 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 2 लाख 18 हजार मरीज होम आइसोलन में हैं. वहीं बाकी मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में 199 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में कुल कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हजार 737 हो गई है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 13,370 हो गई है.


7 लाख 38 हजार मरीज हो चुके हैं ठीक


उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचार के बाद 22,566 मरीज घर भेजे गए. राज्य में अब तक कुल 7 लाख 28 हजार 980 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इससे पहले गुरुवार को राज्‍य में 2.25 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी. राज्य में अब तक 3.93 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि हर अस्पताल में वायुमंडल से ऑक्सीजन बनाने की योजना पर काम चल रहा है. इस सुविधा वाले 31 अस्पतालों के लिए शासन से आदेश जारी किये जा चुके हैं. इनमें अगले 15 से 20 दिनों में ऑक्सीजन बनाने के प्‍लांट लग जाएंगे. उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए यूपी में 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी आदेश दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- UP: कोरोना टेस्ट कराने की नहीं होगी किल्‍लत, निजी लैब को मिली Covid Test की परमीशन


लखनऊ में 5682 नए मरीज मिले


राज्य (Uttar Pradesh) के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5,682 नए मरीज मिले और 14 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं कानपुर नगर में 1,993, प्रयागराज में 1,954, वाराणसी में 1,483, मेरठ में 1,361 और बरेली में 1,221 नए संक्रमित पाए गए हैं. प्रयागराज जिले में कोरोना से 12, वाराणसी और चंदौली में 10-10, कानपुर नगर, बस्ती और गौतमबुद्धनगर में 9-9, गोरखपुर और झांसी में 8-8 संक्रमितों की मौत हुई है.


VIDEO भी देखें-