Maharashtra: आदित्य ठाकरे बोले- राज्य में मध्यावधि चुनाव करीब, आने वाले महीनों में गिर जाएगी ‘गद्दारों’ की सरकार
Maharashtra Politics: आदित्य ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा. पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई थी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बाद अब उनके बेटे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी महाराष्ट्र में जल्द मध्यावधि चुनाव होने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार आने वाले महीनों में गिर जाएगी. ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव के लिए कमर कसने को कहा. बता दें पिछले हफ्ते उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की संभावना जताई थी.
आदित्य ने कार्यकर्ताओं से मध्यावधि चुनाव का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘गद्दारों की यह सरकार आने वाले महीनों में निश्चित रूप से गिर जाएगी. मध्यावधि चुनाव करीब हैं.’
‘2.5 लाख लोगों के लिए संभावित रोजगार राज्य ने गंवाया’
अकोला जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री ठाकरे ने चार प्रमुख प्रोजेक्ट्स के महाराष्ट्र से बाहर जाने को लेकर शिंदे सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि राज्य ने 2.5 लाख लोगों के लिए संभावित रोजगार गंवा दिया है.
आदित्य ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार पर उन्हें ‘‘छोटा पप्पू’’ कहने के लिए पलटवार करते हुए कहा, ‘‘मैं छोटा पप्पू हो सकता हूं, लेकिन यदि नाम पुकारने से महाराष्ट्र की सेवा करने में मदद मिलती है, तो आप इसे करते रह सकते हैं. ये छोटा पप्पू आपको महाराष्ट्र में दौड़ा रहा है. मैं तुम्हें दौड़ाऊंगा क्योंकि महाराष्ट्र ने इस विश्वासघात (शिवसेना में विद्रोह जिसके कारण उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई थी) को स्वीकार नहीं किया है.’’
शिंदे पर निशाना साधते हुए आदित्य ने कहा कि शिंदे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के देवेंद्र फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री कौन है, इसकी पहचान नहीं की जा सकती. फडणवीस राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं. उन्होंने उद्धव ठाकरे के कार्यकाल और मौजूदा सरकार के बीच एक तुलना करने की कोशिश करते हुए कहा कि जब से महाराष्ट्र में ‘असंवैधानिक सरकार’ बनी है, किसानों और युवाओं के मुद्दों को सुनने वाला कोई नहीं है.
आदित्य ने उद्योग मंत्री पर साधा निशाना
आदित्यन ने सरकार से मांग की कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य में बेमौसम बारिश की स्थिति घोषित की जाए. शिंदे समर्थक उद्योग मंत्री उदय सामंत को आड़े हाथ लेते हुए आदित्य ने कहा कि उद्योग महाराष्ट्र के बजाय निवेश के लिए दूसरे राज्यों को चुन रहे हैं. आदित्य ने सामंत की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उन्होंने महाराष्ट्र के लिए सबसे खराब काम किया है.’
(इनपुट - भाषा)
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)