नई दिल्ली: मोदी सरकार (Modi Govt) को दूसरे कार्यकाल में अभी 200 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं लेकिन इन 196 दिनों में ही मोदी सरकार कई बड़े ले चुकी है. 370 (Article 370) से लेकर ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) और अब नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill 2019)  तक मोदी सरकार ने ऐसे रुके हुए फैसलों को लेकर दिखाया जो देश में बरसों बरस से लटके हुए थे. अनुच्छेद 370, राम मंदिर और नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) जैसे अहम पड़ाव पार कर चुकी मोदी सरकार का अगला कदम हो सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता (कॉमन सिविल कोड) यानी सीसीसी को लागू करना. सीएबी के संसद के दोनों सदनों में पास हो जाने के बाद बीजेपी में अंदरखाने इसकी चर्चा शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीते रविवार को सीएबी के मसले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कुछ पार्टी नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठक कर रहे थे. इस दौरान उनके सामने भी पार्टी के नेताओं ने कॉमन सिविल कोड और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग उठाते हुए कहा कि इसे जनता का भारी समर्थन मिलेगा.


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने हर बड़े कदम की झलक पूर्व के भाषणों में दे चुके होते हैं, जो गौर से उनके भाषण सुनता है, उसे कुछ न कुछ संकेत मिल ही जाते हैं. प्रधानमंत्री ने अपने भाषणों में सफाई, कालाधन, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग बंद करने जैसी बातें कीं तो बाद में उसको लेकर बड़े कदम उठे. याद करिए, 15 अगस्त को लाल किले से दिया उनका भाषण, जिसमें उन्होंने छोटा परिवार रखने को भी देशभक्ति से जोड़ा था."


ये भी देखें: 



प्रधानमंत्री मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से कहा था, "तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. सीमित परिवार से न सिर्फ खुद का, बल्कि देश का भी भला होने वाला है. जो सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं, उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है. छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं."


सूत्रों का कहना है कि समान नागरिक संहिता चूंकि जनसंघ का एजेंडा रहा है, ऐसे में सरकार इस पर भी आगे विधेयक ला सकती है. पार्टी के कई नेता पूर्व में यह मांग उठाते रहे हैं. हालांकि इस मसले पर कुछ याचिकाएं कोर्ट में भी चल रहीं हैं. सूत्रों का कहना है कि कोर्ट में याचिकाओं के होने पर भी फर्क नहीं पड़ेगा. सरकार चाहेगी तो अनुच्छेद 370 की तरह आगामी सत्रों में इस पर भी विधेयक ला सकती है. अनुच्छेद 370 का मामला भी कोर्ट में चल रहा था, मगर सरकार ने संसद के जरिए इसे हटाने का फैसला किया था. समान नागरिक संहिता बनने पर सभी धर्मो के लिए एक ही कानून होगा. शादी, तलाक, जमीन-जायदाद के बंटवारे पर एक ही नियम सभी धर्मो के लोगों पर लागू होगा.


(इनपुट: IANS से)