नई दिल्ली: एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भारत में तालिबान (Taliban) नजर आया है. ओवैसी ने कहा कि भारतीय चरमपंथियों की आलोचना प्रधानमंत्री क्यों नहीं करते हैं? सरकार तालिबान पर अपनी नीति साफ करे.


ओवैसी ने मोदी सरकार पर कसा तंज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सरकार को भारत की विदेश नीति की कोई चिंता नहीं है. तालिबान पर कोई स्टैंड सरकार क्यों नहीं ले रही है? अगर भारत तालिबान पर कोई स्टैंड नहीं लेगा तो उसे कोई सीरियस नहीं लेगा. ओवैसी ने ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ज्वाइंट SCO-CSTO में भाषण के बाद दिया.


ये भी पढ़ें- राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने पर शिवसेना का तंज, कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'


भारत में भी हैं कट्टरपंथी- ओवैसी


एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि कट्टरपंथ किसी भी जगह के लिए खतरनाक है. भारत में भी चरमपंथी हैं जो बेगुनाह लोगों की लिंचिंग करते हैं.


पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्या कहा था?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बढ़ती कट्टरता और चरमपंथ के मुद्दे को उठाया. पीएम ने कहा कि SCO का क्षेत्र अपनी संस्कृति और मूल्यों के लिए जाना जाता है.


ये भी पढ़ें- पंजाब: कांग्रेस विधायकों ने CM अमरिंदर सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, बुलाई गई अहम बैठक


पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया को देखना चाहिए कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी देश में आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होना चाहिए.'


गौरतलब है कि पिछले महीने अफगानिस्तान पर आतंकी संगठन तालिबान ने कब्जा कर लिया और अशरफ गनी की लोकतांत्रिक सरकार को गिरा दिया. तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार का गठन कर लिया है.


LIVE TV