Allu Arjun Released from Jail: तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन आज (14 दिसंबर) जेल से रिहा हो गए हैं. हैदराबाद के संध्या थिएटर के मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जमानत मिलने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कांग्रेस पार्टी पर क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान न करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फिर से साबित कर दिया है कि कांग्रेस को क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रति कोई सम्मान नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विनी वैष्णव ने क्या-क्या कहा?


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'कांग्रेस को क्रिएटिव इंडस्ट्री के प्रति कोई सम्मान नहीं है और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने इसे फिर से साबित कर दिया है. संध्या थिएटर में हुई दुर्घटना राज्य और स्थानीय प्रशासन की खराब व्यवस्था का स्पष्ट मामला थी. अब, उस दोष को मिटाने के लिए, वे इस तरह के प्रचार स्टंट में लिप्त हैं. तेलंगाना सरकार को लगातार फिल्मी हस्तियों पर हमला करने की बजाय प्रभावित लोगों की सहायता करनी चाहिए और उस दिन व्यवस्था करने वालों को दंडित करना चाहिए. यह देखना भी दुखद है कि कांग्रेस के सत्ता में आने के एक साल के भीतर यह एक सामान्य बात बन गई है.'



क्यों हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी?


हैदराबाद के संध्या थिएटर भगदड़ मामले को लेकर तेलंगाना हाई कोर्ट ने 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को जमानत दे दी. इससे पहले शुक्रवार (13 दिसंबर) सुबह ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था और एक स्थानीय अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी।. इस मामले में सुबह अभिनेता को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में पेश किया था. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें चंचलगुडा जेल ले जाया गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. हालांकि, इसके बाद भी शुक्रवार को उनकी रिहाई नहीं हो सकी और आज (14 दिसंबर) उन्हें जेल से रिहा किया गया है.


'पुष्पा 2' की जबरदस्त सफलता का लुत्फ उठा रहे सुपरस्टार को सुबह गिरफ्तारी के बाद नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट परिसर में नवें एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. अभिनेता पर आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए वह सिनेमाघर पहुंच गए थे. उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)