Amit Shah on Pegasus: बहुचर्चित पेगासस जासूसी मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को खुलकर बात की और कहा कि विपक्ष को केवल शोर मचाना आता है. इसके साथ ही अमित शाह ने हिंडनबर्ग-अडानी विवाद को लेकर भी अपनी बात सामने रखी और कहा कि भाजपा के लिए छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है. इसके अलावा अमित शाह ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव, पीएफआई पर बैन समेत कई मुद्दों पर बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट हमारे कब्जे में नहीं है: अमित शाह


अमित शाह (Amit Shah) ने एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा और सभी आरोपों पर बयान दिया. विपक्षी दलों ने हाल ही में भाजपा पर सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने के आरोप लगाए थे, इस बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि उन्हें यह देखते हुए अदालत जाना चाहिए, क्योंकि अदालतें भाजपा के प्रभाव में नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'कोर्ट हमारे कब्जे में नहीं है. वे कोर्ट क्यों नहीं जाते?'


पेगासस जासूसी मामले पर खुलकर बोले अमित शाह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा, 'उस समय भी जब पेगासस का मुद्दा उठाया गया था, मैंने कहा था कि कोर्ट में सबूतों के साथ जाओ. वे (विपक्ष) केवल शोर मचाना जानते हैं. जो लोग कोर्ट गए थे, अदालत ने पेगासस का संज्ञान लिया और अपना निर्णय भी दिया. जांच भी की गई थी.'


बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भी अमित शाह ने दिया जवाब


बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) से जुड़े सवाल पर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'हजारों साजिशें सच्चाई को नुकसान नहीं पहुंचा सकती हैं. सच्चाई सूरज की तरह चमकता है. साल 2002 से लेकर अब तक पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं और हर बार हम मजबूत और सच्चाई के साथ हर बार लोगों के बीच अधिक लोकप्रियता हासिल करके उभरे हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे