Arvind Kejriwal resign News: 'आप' (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली समयपूर्व विधानसभा चुनाव कराने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने अपने लोगों से कहा, 'मैंने जिंदगी में कोई गलत काम नहीं किया. मैं कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझे जमानत पर छोड़ दिया, जिसमें बेल तक नहीं मिलती. इससे ज्यादा बड़ी बात मेरे लिए नहीं है. इसलिए मैं जनता की अदालत में आया हूं. मैं दो दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं. तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है तबतक कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. आज से कुछ दिन महीनों बाद चुनाव है. आपको लगता है कि मैं इमानदार हूं तो मेरे पक्ष में वोट दे देना.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'नवंबर में विधानसभा चुनाव कराने की मांग'


केजरीवाल की पॉलिटिक्स को समझने वालों का कहना है कि उन्होंने जमानत पर बाहर आकर मास्टर स्ट्रोक चल दिया है. उन्होंने अपनी कमजोरी को हथियार बनाने की मुहिम के तहत कुर्सी छोड़ने की बात की है. 


ये भी पढ़ें- केजरीवाल का इस्तीफा मास्टर कार्ड या नाटक? जानिए पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने क्या कहा?


केजरीवाल ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैं सीएम पद पर नहीं बैठूंगा. मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कोई और नेता सीएम पद पर रहेगा. हम जनता के बीच जाएंगे. विधायक दल की बैठक में अगले सीएम पर फैसला होगा. मैं सीएम की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है. कुछ लोग कह रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने मेरे को जेल से छोड़ने के लिए शर्ते लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी. बीजेपी वालों ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की. मेरी इमेज खराब की गई इसलिए जनता की अदालत में आया हूं.'


'मैं जेल गया तो इस्तीफा नहीं दिया, विपक्ष के मुख्यमंत्रियों आप से विनती है, जेल जाना तो इस्तीफा मत देना: केजरीवाल'


केजरीवाल ने आप दफ्तर में बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. केजरीवाल ने जेल जाने के बाद भी इस्तीफा न देने की सफाई देते हुए देश में विपक्ष की राज्य सरकारों से हाथ जोड़कर मुख्यमंत्रियों से अपील करते हुए कहा, जेल जाना तो इस्तीफा मत देना. ये बीजेपी वालों का नया ट्रेंड है. मैंने उनका दांव फेल करने के लिए जेल जाने के बावजूद इस्तीफा नहीं दिया. मेरी पार्टी तोड़ने की कोशिश की लेकिन हमारे लोग एकजुट रहे. ऐसे में अगर आपको लगे कि केजरीवाल इमानदार है तो वोट दे देना, बंपर वोट दे देना, खुद चुनाव जिता देना को मुख्यमंत्री बन जाऊंगा.'


बीजेपी को घेरा


अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी को जमकर खरीखोटी सुनाई. केजरीवाल ने कहा, 'जनता के आशीर्वाद से हम भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि वो ईमानदार नहीं है. हम ईमानदार हैं. इसलिए फ्री में महिलाओं को बस में यात्रा करा रहे हैं. सरकारी स्कूल में बढ़िया शिक्षा दे रहे हैं, क्योंकि हम ईमानदार हैं. हम फ्री बिजली दे रहे हैं, क्योंकि हम ईमानदार हैं. वो इसलिए फ्री में नहीं देते, क्योंकि ये बेईमान हैं. हमारे ऊपर इतने मुकदमें ठोक दिए, ईडी छोड़ दी. ये कर दिया. मेरे ऊपर लांक्षन लगा रहे हैं, मेरे ऊपर कीचड़ फेंक रहे हैं. इसलिए हम समय से पहले चुनाव की मांग कर रहे हैं.' 


ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने दिया इस्तीफा तो कौन बनेगा नया CM? मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ये 5 नाम