Uttar Pradesh Garba: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गरबा पंडाल के बाहर एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया.. वहीं झांसी में गरबा पंडाल के बाहर हंगामा खड़ा हो गया.. तो बिलासपुर में डांडिया कार्यक्रम का ही विरोध किया गया.. लेकिन शहर शहर गरबा को लेकर बखेड़ा क्यों खड़ा हो गया है. गरबा पंडालों के बाहर खड़ी ये फौज किसकी है.. क्यों ये लोग पिटाई से लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.. कौन हैं ये लोग.. कहां से आते हैं.. और ऐसे क्यों करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्र उत्सव के दौरान कानपुर शहर के स्वरूप नगर के लाजपत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम कुछ लोगों द्वारा एक अज्ञात युवक की कथित तौर पर पिटाई का मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो भी जारी किया गया है. पुलिस उपायुक्त (मध्य) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मोतीझील पुलिस चौकी के प्रभारी रवि कुमार ने लाजपत भवन में आयोजित कार्यक्रम में अज्ञात युवक पर हमला करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.


डीसीपी ने कहा कि जिन लोगों की पिटाई की गई उनकी पहचान स्थापित करने और उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाने के निर्देश जारी किए गए हैं. विश्व हिन्दू परिषद के जिला सचिव (कानपुर उत्तर) युवराज द्विवेदी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि शहर में चल रहे नवरात्र उत्सव के दौरान ‘गरबा’ और ‘डांडिया’ स्थलों पर जांच की गई ताकि दूसरे धर्मों के लोगों को नवरात्र समारोह में भाग लेने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि चेतावनी दिए जाने के बावजूद कई युवा कार्यक्रम स्थल पर देखे गए और उन्हें जबरन कार्यक्रम में प्रवेश करने से रोका गया.


PTI इनपुट के साथ