Jammu Kashmir Attack latest update : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का नाग फिर से फन उठा रहा है. इसे कुचलने के लिए सेना और सुरक्षाबल कई मोर्चों पर काम कर रहे हैं. ताजा मामले की बात करें तो कश्मीर के बारामुला में भयानक युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के जखीरे के साथ एक आतंकवादी मारा गया वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने गांदरबल में 7 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'सेना को खुली छूट': LG


2024 में फरवरी से अब तक आतंकियों ने 20 से भी ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं. गांदरबल में हुई वारदात के बाद सूबे के गर्वनर ने आतंकियों से निपटने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. जम्मू-कश्मीर के गर्वनर मनोज सिन्हा ने X पर शेयर पोस्ट में लिखा 'मैं गगनगीर में नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं सबको आश्वस्त करता हूं कि इस हमले के पीछे जो हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है'.


ये भी पढ़ें- बाथरूम में गिरने से लूला को ब्रेन हेमरेज, पीएम मोदी के साथ मुलाकात भी रद्द


हमले से भड़के गृहमंत्री


स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो आतंकी शामिल थे. गृहमंत्री अमित शाह इस वारदात से भड़के हुए हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस वारदात में दो आतंकी शामिल थे. शाह ने कहा, 'जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सुरक्षा बलों की कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. वहीं 10 साल बाद नव निर्वाचित सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी X पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए हमले की कड़ी निंदा की है. 


सेना का ऑपरेशन जारी


सेना के अफसरों ने कहा, 'संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस ने उरी, बारामुला में LOC के पास ऑपरेशन चलाया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर आतंकवादियों को चुनौती दी तो ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया.'


भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया, 'सेना, सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया और मौके से 01xAK राइफल, 02xAK मैगजीन, 57xAK राउंड्स, 02xपिस्तौल, 03xपिस्टल मैगजीन और अन्य युद्ध में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए.'


 


सरकार बनते ही एक साथ इतने आतंकी हमले क्यों?


अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में 10 साल बाद नई सरकार बनी है. वहां लोगोंं ने भारी तादाद में वोटिंग करके विधायक चुना है. फिर अचानक हमलों में तेजी आने की वजह क्या है?  जम्मू-कश्मीर में अचानक हुई आतंकी गतिविधियों खासकर गगनगीर आतंकी हमले की खबर आते ही बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता का कहना है कि चुनाव बहुत अच्छा हुआ, शायद इसलिए आतंकवादी अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं. वो ऐसी घटनाओं से डर का माहौल बन सकता है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बहुत सावधान रहने की जरूरत है.'


गांदरबल से लेकर चप्पे-चप्पे में पुलिस और सुरक्षा बलों की निगरानी हो रही है. कई इलाकों में लगातार ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले गांदरबल में हुए हमले में 7 को मौत के घाट उतार दिया गया था.