Places to visit Agra: दिल्ली से आगरा की दूरी 240 किलोमीटर है. अक्सर लोग आगरा में ताजमहल (Tajmahal) को देखने के बाद ये सोचते हैं कि कहां घूमने जाएं. दरअसल आगरा के पास मौजूद ऐसी कई लोकप्रिय और खूबसूरत जगह हैं. ऐसे में अगर कोई वीकेंड ट्रिप प्लान कर रहा है तो ये जानकारी उनके बड़े काम की हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा का किला: ताजमहल से आगरा का किला 3 किलोमीटर ही दूर है. इस किले के चार गेट हैं. किले की छत से आसपास के नजारे बेहद ही खूबसूरत लगते हैं. यहां से ताजमहल को निहारना भी बेहद अलग एहसास देता है. 


मेहताब बाग: मेहताब बाग ताजमहल परिसर से करीब 7-8 किलोमीटर की दूरी पर है. मुगल सम्राट बाबर ने 1530 में ये बाग बनवाया था. बाद में शाहजहां ने इसे ताजमहल को निहारने के लिए सही जगह के तौर पर इस जगह की पहचान की थी. 


आगरा का अंगूरी बाग: आपको आगरा में अंगूरी बाग जरूर जाना चाहिए. इसे सन 1637 में शाहजहां ने बनवाया था. यह भी शाहजहां की रानियों के आराम और नहाने का स्थान हुआ करता था. यहां शाही स्नान के लिए हमाम बनाया गया था. साथ ही यहां पर रस भरे अंगूरों का बाग हैं जिन्हें देखना दिलचस्प होगा.


आराम बाग: आज के दौर में आरामबाग को रामबाग के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इसका एक और नाम बाग-ए-गुल अफसान भी है. ये मुगल साम्राज्य की सबसे प्राचीन स्मारकों में से एक है क्योंकि इसे बाबर ने अपने शासन काल में बनवाया था. इसका निर्माण 1528 में हुआ था. ये एक तरह का बॉटनिकल गार्डन है.


फतेहपुर सीकरी: मुगल बादशाह अकबर द्वारा निर्मित-फतेहपुर सीकरी विश्व धरोहर स्थलों में से एक है. फतेहपुर सीकरी आगरा का सबसे सुंदर और नजदीकी टूरिस्ट प्लेस है. आगरा से फतेहपुर सिकरी की दूरी 36 Km है. आप यहां सब कुछ एक दिन के ट्रिप में ही देख सकते हैं. यहां देखने लायक जगह जैसे बुलंद दरवाजा, जोधाबाई पैलेस, शेख सलीम चिश्ती की दरगाह, मेहताबबाग जामा मशजीद, ख्वाबाग और दीवान-ए-खास हैं.


पंच महल: पंच महल एक पांच मंजिला इमारत है, जो फतेहपुर सीकरी के पश्चिमी छोर पर स्थित है. इसे अकबर की रानियों के लिए बनवाया गया था. इस इमारत की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पूरी हवादार इमारत है और यहां मुगल परिवार की महिलाएं हवा का मजा लेने आती थी. 


दयालबाग का मंदिर: ताजमहल के शहर आगरा में एक दयालबाग मंदिर है. जिसका निर्माण 114 साल से हो रहा है. वास्तुशिल्पियों की चौथी पीढ़ी यहां कार्य कर रही है. अब तक 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं. यहां ऐसी कारीगरी है कि ताजमहल भी फीका नजर आता है.


सुर सरोवर पक्षी अभ्यारण्य: आगरा जा रहे हैं, तो सुर-सरोवर पक्षी अभ्यारण्य जाना न भूलें. यहां आपको कीठम झील देखने को मिलेगी, जिसका पानी मीठा है. यहां आप बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. ये जगह समय बिताने के लिए काफी अच्छी है.


कब और कैसे पहुंचें?
आगरा घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच का समय बेहतरीन होता है. आगरा रेल, सड़क और हवाई मार्ग से जुड़ा है. दिल्ली से आप 2 घंटे में बाइ रोड आगरा पहुंच सकते हैं. राजमार्गों और सात रेलवे स्टेशनों वाले शहर आगरा पहुंचने के लिए सभी तरह के विकल्प मौजूद हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे