Bhagwant Mann announces closure of VIP cells in jails: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली सरकार ने वीआईपी (VIP) कल्चर को खत्म करने के लिए एक और वार किया है. इस सिलसिले में अब पंजाब (Punjab) की जेलों में वीआईपी कल्चर खत्म करने का फैसला लिया गया है. 


जेलों में लगातार चल रही सर्च ड्राइव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान सरकार के नए आदेश के तहत पंजाब की जेलों (Jails) में बने वीआईपी सेल (VIP Cells) पूरी तरह से खत्म कर दिए गए हैं. आपको बताते चलें कि जेलों से मोबाइल फोन बरामद होने के लगातार बढ़ते मामलों पर मान सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है. इसके लिए अब पंजाब की जेलों में लगातार सर्च ड्राइव चलाई जा रही है.


जेल से चलने वाले काले धंधे खत्म करेंगे: मान


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि उनकी सरकार बनने के बाद से पंजाब की सभी जेलों से अब तक 710 मोबाइल फोन (Mobile Phone) बरामद किए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा, 'चाहे कुछ हो जाए वो और उनकी सरकार अब जेल के अंदर से संचालित होने वाले काले कारोबार को नहीं चलने देंगे. 


(सांकेतिक तस्वीर)

ज्ञानवापी का सच क्या? ज्ञानवापी बहाना, ‘मज़हबी’ निशाना? सीधे वाराणसी से LIVE आज शाम 5 बजे Zee News पर



जेल अधिकारियों पर गाज


आपको बता दें कि इस बीच पंजाब की जेलों में तैनात सीनियर अधिकारियों और सभी जेल कर्मचारियों को लगातार चेतावनी दी जा रही है. वहीं सूबे के नए मुखिया मान ने मीडिया से बातचीत में ये कहा, हमनें काम में लापरवाही बरतने वाले कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया है. सुधार घर हो या जेल अब असल मायनों में हम सभी अपराधियों को सुधारेंगे.'


ये भी पढ़ें- UP: बारात लेकर निकले दूल्हे ने किया कुछ ऐसा, टूट गई शादी; ससुराल की जगह पहुंचा अस्पताल