यह काम बिहार रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Renewable energy Development Agency) कर रही है. गांव के हर वार्ड में औसतन दस सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है.
Trending Photos
पटना: घर-घर बिजली पहुंचने के बाद अब गांव की गलियां दूधिया रौशनी से नहाएंगी. शहरों की तरह एलईडी लाइट (LED Lights) से गांव की गलियां जगमग होगी. बिहार सरकार इस योजना पर काम शुरू कर दी है. पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj) ने योजना पर काम शुरू करते हुए 25 फीसदी से अधिक वार्ड में सर्वे का काम पूरी कर ली है. पंचायत चुनाव बाद गांव-गांव में स्ट्रीट लाइट लगनी शुरू हो जाएंगी.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायती राज (Panchayati Raj) विभाग स्ट्रीट लाइट लगाने का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है. योजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए मोबाइल एप्स (Mobile apps) विकसित किया गया है, जिसमें सभी ग्राम पंचायत का ब्योरा डाला जा रहा है. इस काम को ग्राम पंचायत के कार्यपालक सहायक कर रहें हैं.
यह भी पढ़ें:- Bihar: अब डाकिया आपके घर तक पहुंचाएगा रोस्टेड मखाना, बस Whatsapp पर करिए डिमांड
सभी वार्ड में क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है. ग्राम पंचायतों की देख रेख में यह कार्य चल रहा है. 28 जनवरी 2021 तक कुल 1 लाख 14 हजार 691 वार्डों में से 28 हजार 556 वार्डों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है. सर्वे किए गए वार्डों में कुल तीन लाख 52 हजार 822 पोल स्ट्रीट लाइट (Pole street Light) लगाने का जगह चिह्नित किया गया है.
सात निश्चय पार्ट टू (Saat Nishchay) के तहत पहले चरण में 10 लाख सोलर स्ट्रीट लगाई जाएंगी. यह काम बिहार रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Renewable energy Development Agency) कर रही है. गांव के हर वार्ड में औसतन दस सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना है.
लाइट पर खर्च कम करने के लिए सरकार ने एलईडी लाइट (LED) बिजली के खंभे पर ही लगाई जाएंगी. दो सोलर स्ट्रीट लाइट की बीच की दूरी तीस मीटर रखी गई है.