पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल निकासी का आश्वासन दिया और कहा कि आज ही आदेश निर्गत होगा.
Trending Photos
पटना: बिहार के 2018 बैच के 1600 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों (Trainee Police Sub Inspector) को तीन महीने से वेतन-भत्ते नहीं मिला है, जिससे वह काफी परेशान हैं. इतने लम्बे समय से वेतन नहीं मिलने से सभी अवर निरीक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और कई कर्ज में डूब गए हैं.
दरअसल, 2018 बैच के लगभग 1600 से अधिक की संख्या में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक बिहार के विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त हैं. इससे पूर्व ये जुलाई 2019 से राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में सांस्थानिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. कोविड-19 वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी के कारण सभी की प्रतिनियुक्ति बिहार के विभिन्न थानों में कर दी गई है, जहां ये अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
इन सभी प्रशिक्षुओं के वेतन की निकासी सितंबर 2020 से नहीं हो रहा ,है जिससे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बिहार के काफी संख्या में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय से वेतन निकासी हेतु अनुरोध करने कहा था.
इसके बाद मंगलवार को इस सम्बंध में बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पत्र लिख कर डीजीपी एस के सिंघल से मिलकर वेतन निकासी के लिए पहल करने की मांग की है. वहीं, पुलिस महानिदेशक ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल निकासी का आश्वासन दिया और कहा कि आज ही आदेश निर्गत होगा.