Budget 2021: पटना के चंदेल परिवार में 200 लोग, बजट को लेकर क्या हैं इनके उम्मीदें, जानें यहां...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar834362

Budget 2021: पटना के चंदेल परिवार में 200 लोग, बजट को लेकर क्या हैं इनके उम्मीदें, जानें यहां...

पटना का चंदेल परिवार 200 लोगों का परिवार है. परिवार के 22 सदस्य इंजीनियर हैं. परिवार में मैनेजर के साथ डॉक्टर और सरकारी कर्मचारी भी हैं. ज्यादातर सदस्यों की राय यही है कि बिहार में उद्योग धंधे लगने चाहिएं. 

Budget 2021: पटना के चंदेल परिवार में 200 लोग, बजट को लेकर क्या हैं इनके उम्मीदें, जानें यहां...

पटना:  इस बार देश के बजट 2021 (Budget 2021-22) पर आम और खास सबकी निगाहें टिकी हैं. नौकरी और अन्य पेशे से जुडे लोग हों या व्यवसाय करने वाले सभी को इसबार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. बजट में बिहार को क्या मिले और बिहार कोरोना काल में कैसे चुनौतियों से आगे निकले इस पर पटना में अनोखा परिवार मिला. अनोखा परिवार कह लीजिए या पटना का सबसे बड़ा परिवार कह लीजिए. क्योंकि इस परिवार में 200 लोग हैं.

पटना का चंदेल परिवार 200 लोगों का परिवार है. परिवार के 22 सदस्य इंजीनियर हैं. परिवार में मैनेजर के साथ डॉक्टर और सरकारी कर्मचारी भी हैं. ज्यादातर सदस्यों की राय यही है कि बिहार में उद्योग धंधे लगने चाहिएं. 

लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो गये हैं. महंगाई (Inflation)पर कंट्रोल कैसे हो सरकार को इसबात का भी ख्याल रखना होगा. 

परिवार के लोग कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भी भरपाई की व्यवस्था बजट में होनी चाहिए. सरकार इसका ख्याल रखे. पटना के सबसे बड़े परिवार में हर तरह और हर व्यवसाय के लोग हैं. जाहिर है उनके लिहाज से बजट में क्या प्रावधान हो, इसकी उम्मीदें भी अलग होंगी.

परिवार के वैसे सदस्य जो सरकारी नौकरी में हैं, उनका मानना है कि इस बार के बजट में महंगाई की मार पर कंट्रोल करने की जरूरत है. सरकार को खर्च ज्यादा करना होगा ताकि बाजार में स्थिरता आ सके और रुपयों का फ्लो भी बना रहे.

200 लोगों के इस चंदेल परिवार की बजट को लेकर अलग-अलग राय हैं, लेकिन जो बात सबसे अहम है कि वे लॉकडाउन के कारण ध्वस्त हो गई आर्थिक व्यवस्था (Economic Condition) को जीवंत बनाए रखने के लिए सरकारी खर्च की उम्मीद लगाए बैठे हैं.