बिहार में कोरोना के मिले 2762 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 57270
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar722263

बिहार में कोरोना के मिले 2762 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 57270

शनिवार को कोरोना के 2762 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57270 पहुंच गई है. 

 राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57270 पहुंच गई है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में कोरोना के 2762 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57270 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 14 संक्रमितों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या 312 हो गई है. 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 35619 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में अब तक 5,76,796 नमूनों की जांच हो चुकी है. अब तक बिहार में 36637 लोग ठीक हो चुके हैं. 

वहीं, शनिवार को 2,502 नए मरीजों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 54,508 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,823 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिकवरी रेट 63.97 प्रतिशत है.

बिहार में शनिवार को आए नए मामलों में सबसे अधिक 460 मामले पटना जिले से सामने आए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक सामने आए कुल मामलों में सबसे अधिक पटना जिले में 9824, भागलपुर के 2808, मुजफ्फरपुर के 2518, रोहतास के 2295, गया के 2300 तथा नालंदा में 2,266 संक्रमित मिले हैं.