झारखंड में पहले चरण के चुनाव में 3 सीटों पर कुल 63.41 फीसदी मतदान किया गया है. पलामू में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत देखा गया.
Trending Photos
रांचीः लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. झारखंड में पहले फेज का मतदान आज से शुरू हुआ जहां तीन सीटों पर मतदान किया गया. चतरा, पलामू और लोहरदगा तीनों लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हुए हैं. वहीं, तीनों सीटों पर 63.41 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
झारखंड में चतरा, पलामू और लोहरदगा सीट पर मतदान किया गया है. नक्सल प्रभावित सीट होने के बावजूद यहां अच्छे मतदान प्रतिशत देखने को मिले हैं. बताया जा रहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव 2014 से इस बार 2019 में 6.1 फीसदी अधिक मतदान किए गए हैं.
चतरा, पलामू और लोहरदगा में इस बार 60 फीसदी से अधिक मतदान किए गए हैं. जबकि पिछली बार इन तीनों सीटों पर 60 फीसदी से भी कम मतदान हुआ था. तीनों सीटों पर सबसे अधिक पलामू में 64.35 फीसदी मतदान किए गए हैं. जो पिछली बार के मतदान प्रतिशत से 4.97 फीसदी अधिक है.
वहीं, लोहरदगा में 63.56 फसीदी मतदान किया गया है. जो पिछली बार से 5.38 फीसदी मतदान अधिक हुआ है. जबकि चतरा में 62.06 फीसदी मतदान किया गया है. यहां पिछली बार से 7.69 फीसदी मतदान अधिक हुआ है. यहां तीनों सीटों पर पिछली बार से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
चतरा, पलामू और लोहरदगा तीनों सीट नक्सल प्रभावित हैं. जिसके बाद भी लोगों ने नक्सली खौफ को दूर करते हुए लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लिया है. यहां नक्सल इलाके में 60 फीसदी से अधिक मतदान काफी अच्छा माना जा रहा है. यहां रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया गया है.
बहरहाल, जनता ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. तीन सीटों पर सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया है. अब 23 मई को रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है.