स्पीकर को लेकर महागठबंधन की बैठक में पहुंचे 82 MLA, माले विधायकों की अलग हुई मीटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar792455

स्पीकर को लेकर महागठबंधन की बैठक में पहुंचे 82 MLA, माले विधायकों की अलग हुई मीटिंग

बता दें कि बिहार विधानसभा में महागठबंधन की 110 सीटों की स्ट्रेंथ है. जबकि एनडीए के पास 125 वोट हैं. 9 सीटें अन्य के खाते में है.

स्पीकर को लेकर महागठबंधन की बैठक में पहुंचे 82 MLA, माले विधायकों की अलग हुई मीटिंग.

पटना: बिहार विधानसभा में स्पीकर पद को लेकर सियासी जगत में घमासान मच गया है. महागठबंधन ने अपनी तरफ से सीवान के विधायक अवध बिहारी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन ने इसके बाद सभी घटक दलों के विधायकों की मीटिंग बुलाई थी. राबड़ी देवी के आवास पर ही यह बैठक शुरू हुई. 

इस मीटिंग में केवल 82 विधायक पहुंचे थे. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के एमएलए को मीटिंग में शामिल होना था. स्पीकर चुनाव पर मंथन और शीतकालीन सत्र में विपक्ष की भूमिका को लेकर महागठबंधन ने यह बैठक बुलाई गयी है. 

बता दें कि बिहार विधानसभा में महागठबंधन की 110 सीटों की स्ट्रेंथ है. जबकि एनडीए के पास 125 वोट हैं. 9 सीटें अन्य के खाते में है.

हालांकि, महागठबंधन की इस बैठक में माले के एक भी विधायक नहीं पहुंचे. माले के विधायकों की अलग ही बैठक चल रही थी. माले सूत्रों ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि पहले से ही माले की बैठक का दिन और समय तय था. महागठबंधन की बैठक अचानक बुलाई गई जिसकी जानकारी नहीं थी.