झारखंड: लोहरदगा में बालू माफिया के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर हुए जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar653277

झारखंड: लोहरदगा में बालू माफिया के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, पांच ट्रैक्टर हुए जब्त

सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठीयो कोयल नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर को खनन टास्क फोर्स की टीम ने जब्त किया. हालांकि अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए.

बालू माफिया के गिरोह के खिलाफ खनन टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है.

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में बालू माफिया के गिरोह के खिलाफ खनन टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है. सेन्हा थाना क्षेत्र के सीठीयो कोयल नदी घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे पांच ट्रैक्टर को खनन टास्क फोर्स की टीम ने जब्त किया. हालांकि अवैध बालू उठाव कर रहे ट्रैक्टर चालक और मजदूर मौके से फरार हो गए.

आपको बता दें कि लोहरदगा की नदी से अवैध बालू उठाव कर रांची के अलावा दूसरे प्रदेश में बालू सप्लाई का गोरखधंधा चल रहा है. खनन टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से बालू माफिया गिरोह में हड़कंप मच गया है.

कोयल और शंख नदी से बालू माफिया बालू के अवैध कारोबार में जुटे हैं. सूर्योदय से पहले और शाम में बालू माफिया कोयल और शंख नदी में बालू का उठाव कर खनन विभाग और जिला प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. हालांकि लघु खनिज के अवैध खनन और परिवहन को लेकर गठित खनन टास्क फोर्स भी कार्रवाई कर रही है.

बालू के अवैध परिवहन मामले में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीओ ज्योति झा के निर्देश में निकली खनन टास्क फोर्स की टीम ने कोयल नदी के सीठीयो और एकागुड़ी बालू घाट में छापेमारी की वहीं चितरी बालू डम्पिंगयार्ड और एकागुड़ी में संचालित बालू डम्पिंगयार्ड के कागजात भी खंगाल रही है.

खनन टास्क फोर्स ने जब्त सभी पांच ट्रैक्टरों को सेन्हा थाना पुलिस को हवाले कर कार्रवाई में जुट गई है. एसडीओ ज्योति झा ने जिले में किसी तरह के अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने के दिशा निर्देश खनन टास्क फोर्स को दी है.