झारखंड विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण के लिए BJP ने झोंकी ताकत, दिग्गजों को मैदान में उतारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar611142

झारखंड विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण के लिए BJP ने झोंकी ताकत, दिग्गजों को मैदान में उतारा

बीते विधानसभा चुनाव में संथाल की कुल 16 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ पांच पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम को कुल मिलाकर नौ सीटें मिलीं थीं. 

देवघर में एक रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. (तस्वीर- ANI)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के चौथे चरण के लिए 15 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांचवें और आखिरी चरण की चुनाव तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है. आखिरी चरण की ज्यादातर सीटें संथाल क्षेत्र की हैं, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का गढ़ माना जाता है.

बीते विधानसभा चुनाव में संथाल की कुल 16 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ पांच पर जीत मिली थी. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम को कुल मिलाकर नौ सीटें मिलीं थीं. 

ऐसे में बीजेपी ने झामुमो नेता शिबू सोरेन के गढ़ यानी संथाल क्षेत्र की सीटें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को साहिबगंज जिले में चुनावी जनसभा संबोधित कर आखिरी चरण की सीटों के पार्टी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे. आखिरी चरण के लिए 20 दिसंबर को कुल 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसके अलावा बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार की कमान 25 नवंबर से संभाली थी. इसके बाद से वह तीन दिसंबर को खूंटी और जमशेदपुर में वहीं, नौ दिसंबर को बरही और बोकारो में चुनावी सभा कर चुके हैं. इसके अलावा 12 दिसंबर को धनबाद और 15 दिसंबर को दुमका में प्रधानमंत्री मोदी ने रैली की थी. अब आखिरी चरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी 17 दिसंबर को सिद्धो-कान्हू जन्मस्थल, भोगनाडीह में रैली करेंगे.