बिहार: कोरोना काल के दौरान हो सकता है विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar689998

बिहार: कोरोना काल के दौरान हो सकता है विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी!

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट, वोटर आईडी, ईवीएम की स्थिति को लेकर अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त को जितनी जल्दी उपलब्ध कराएं. 

बिहार: कोरोना काल के दौरान ही होगा विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू कर दी तैयारी.

पटना: कोविड 19 के बीच बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग लग गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समय पर चुनाव कराने के संकेत दे दिए हैं. मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पहली बैठक हुई है.

बैठक में सभी DM और निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बातचीत की गई. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ही की गई. बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना संक्रमण लंबा चलेगा. इसी के बीच हमसब की तैयारी शुरू हो गई है. 

आज की बैठक में हमने सभी DM को कहा है कि चुनाव संबंधित तैयारी शुरू करें. ईवीएम संधारण, एपिक संधारण से लेकर चुनावी सम्बंधित काम काज को आगे बढ़ाए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला को निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट, वोटर आईडी, ईवीएम की स्थिति को लेकर अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त को जितनी जल्दी उपलब्ध कराएं. 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोविड-19 हो रही परेशानी मामले पर कहा कि ऐसी परिस्थिति में चुनाव को लेकर तैयारी करनी है. आयोग ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग का जो निर्णय होगा, उसी के अनुरूप आगे चुनाव की तैयारियों का रूप दिया जाएगा.