Bagaha: बिजली बिल ना देने पड़ा महंगा, 250 लोगों का हुआ Power Cut
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar841288

Bagaha: बिजली बिल ना देने पड़ा महंगा, 250 लोगों का हुआ Power Cut

Bagaha Update: दरअसल पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसी क्रम में करीब 250 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड.

Bagaha: नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बड़े बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई की है. बगहा में बिजली बिल (Electicity Bill) नहीं जमा करने पर करीब 250 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है. बिजली विभाग की ओर से हुई कार्रवाई में कई उद्धमी और कारोबारी भी शामिल हैं. इन लोगों ने नोटिस और वार्निंग के बाद भी बिजली बील जमा नहीं किया है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है. 

बताया जा रहा है कि आगे भी विभाग द्वारा नियमित बिजली आपूर्ति के साथ बील वसूली को लेकर अभियान जारी रहेगा. इसकी जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार साह ने कहा, 'शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति और वोल्टेज आदि में गुणात्मक परिवर्तन हुआ है. बगहा सूबे में भी अव्वल रहा है जहां नए साल पर जनवरी माह में तीन करोड़ से अधिक राजस्व की वसूली का रिकार्ड कायम हुआ है.'

ये भी पढ़े- Bihar में उठी 4 डिप्टी CM की मांग, कांग्रेस बोली-मिथिला से बनाया जाए उपमुख्यमंत्री, ब्राह्मणों की बदौलत बनी है सरकार

दरअसल पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग प्रशासन ने कार्रवाई की है. इसी क्रम में करीब 250 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिसमें आधा दर्जन उद्यमी भी शामिल हैं. वहीं, विभाग ने जनवरी महीने में बिजली विपत्र के रूप में तीन करोड़ रुपए की वसूली की है जो नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए सुखद पहलू है.

सभी उपभोक्ताओं पर अविलम्ब विपत्र भुगतान करने का नोटिस भेजा गया है. विद्युत उपभोक्ताओं में आधा दर्जन उद्यमी भी शामिल हैं जो छोटे मोटे उद्योग चलाते है और बिजली बिल का भुगतान अब तक नहीं कर सके हैं. इस कार्रवाई से शहर और गांव समेत उद्योग धंधों पर अंधेरा छाया गया. North Bihar Power Distribution Company की ओर से पिछले महीने ही सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने की सूचना दे दी गई थी. साथ ही पूरे शहर में मुनादी भी करायी गई थी कि बकायेदार उपभोक्ता अपना बिजली बिल अविलंब जमा कर दें.

ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने अपना बकाया भुगतान नहीं किया तो मजबूरन उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिससे कई लोगों के घरों में अंधेरा छाया है क्योंकि शहर में Kerosene Oil की सप्लाई पीडीएस दुकानदारों द्वारा बन्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़े- Bettiah: आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर रहा मजदूर, घर में लगा ली LED Bulb Factory

कुछ लोग कैंडल जलाकर रात गुज़ार रहे हैं और कुछ लोग विभाग में भुगतान को लेकर चक्कर लगा रहे हैं. बगहा में तैनात सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार ने आगे बताया कि 250 के करीब उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है और जब तक बील जमा नहीं होगा कनेक्शन चालू नहीं किया गाएगा. इस बीच टोंका फसाने और गड़बड़ी कर लाइन जलाने वाले की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. 

बता दें कि शहर में लगभग 22 घंटे विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलता है इसके बावजूद लोग बील जमा करने में आनाकानी और लेट लतीफी करते है. समय सीमा के भीतर बिजली बिल जमा करने वालों को रियायत भी मिलती है और देरी होने पर ब्याज दर में बढ़ोतरी होती है.

(इनपुट-इमरान अज़ीज)