बिहार: मुजफ्फरपुर में 9 दिनों में दूसरी बार लूटा गया बैंक, एक मिनट में लूटकर अपराधी हुए फरार
Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में 9 दिनों में दूसरी बार लूटा गया बैंक, एक मिनट में लूटकर अपराधी हुए फरार

मामला सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही का है जहां अपराधियों ने आईसीआईसीआई के गोबरसही ब्रांच में 8 लाख 5 हजार रूपए लूट लिए. 

 9 दिनों के अंदर मुजफ्फरपुर में एक ही थाना क्षेत्र में दो बैंकों में डकैती हुई है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आए दिन बैंक लूट की घटना सामने आ रही है. 9 दिनों के अंदर मुजफ्फरपुर में एक ही थाना क्षेत्र में दो बैंकों में डकैती हुई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही का है जहां अपराधियों ने आईसीआईसीआई के गोबरसही ब्रांच में 8 लाख 5 हजार रूपए लूट लिए. 

इतना ही नहीं अपराधियों ने गार्ड की दो बंदूकें भी लूट ली. घटना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी ने बैंक में डकैती पर बड़ा ही अजीब बयान दे दिया है. 

उन्होंने कहा है कि जैसे उस बैंक डकैती का खुलासा हुआ वैसे ही इसका भी खुलासा हो जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि दो लाख के भीतर की लूट हुई है, ज्यादा की लूट नहीं हुई है. 

वहीं, बैंक मैनेजर ने बताया है कि लूट की राशि का मिलान कर लिया गया है और 8 लाख 5 हजार रूपयों की लूट हुई है. अपराधियों ने महज एक मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर में एसबीआई बैंक से लगभग सात लाख रूपए लूट लिए थे. बाद में पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया था.