Banka Lok Sabha Election Result: बांका लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 27-बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना अब कुछ देर में शुरू होने वाली है. कुल 10 उम्मीदवारों का आज भाग्य का फैसला होगा.
Trending Photos
बांकाः Banka Traffic Advisory: बांका लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 27-बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतगणना अब कुछ देर में शुरू होने वाली है. कुल 10 उम्मीदवारों का आज भाग्य का फैसला होगा. कुल मिलाकर बांका लोकसभा से जेडीयू उम्मीदवार गिरधारी यादव और राजद उम्मीदवार जयप्रकाश यादव के बीच मुकाबला होगा. आज मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है.
मतगणना के लिए पी०बी०एस० कॉलेज, बांका एवं केन्द्रीय विद्यालय, बांका में बजगृह एवं मतगणना केन्द्र बनाया गया है. मतगणना को ध्यान में रखते हुए आज बांका शहर में और विशेष रूप से पी०बी०एस० कॉलेज मार्ग में ट्रैफिक नियंत्रण हेतु निम्नलिखित निर्देश दिये गए हैं:-
1. भागलपुर-अमरपुर से आने वाले भारी वाहनों को समुखिया मोड़ से आगे आने की अनुमति नहीं होगी. समुखिया मोड़ से इन्हें बेलहर रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.
2. ढाका मोड़ से कटोरिया जाने वाले वाहनों को शिवाजी चौक से गैस गोदाम अलीगंज होकर सादपुर से चुटिया मोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा.
3. कटोरिया की ओर से आने वाले भारी वाहनों को, जिन्हें अमरपुर, भागलपुर जाने की आवश्यकता है. उन वाहनों को कटोरिया चौक से सुईया होकर बेलहर की ओर मोड़ दिया जाएगा. कटोरिया चौक पर बांका की ओर आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रवेश निषेध होगा.
4. कटोरिया से बांका की ओर आने वाले छोटी वाहनों का चुटिया मोड़ से आगे प्रवेश निषेध होगा. ऐसे सभी वाहनों को चुटिया मोड़ से अलीगंज चौक एवं शिवाजी चौक होकर चांदन पुल से ढाकामोड़ की ओर मोड़ दिया जाएगा.
5. बेलहर मार्ग से बांका की ओर आने वाले भारी वाहनों को पोखरिया के आगे बांका की ओर प्रवेश निषेद्य होगा. ऐसे वाहनों को समुखिया मोड़ की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
6. गांधी चौक से कटोरिया जाने वाले रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा.
7. ढाका मोड़ से बांका शहर की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित होगा.
8. ढाका मोड़ से बांका शहर की ओर आने वाले अन्य वाहनों को, जिन्हें कटोरिया, देवघर, कटेली मोड़ की और जाना हो को शिवाजी चौक के पास गैस गोदाम अलीगंज होते हुए सादपुर से चुटिया मोड़ की तरफ भेज दिया जायेगा.
9. भागलपुर-अमरपुर से आने वाले अन्य वाहनों को जिन्हें बौंसी, गोड्डा, हंसडीहा, दुमका आदि जाना हो, को आजाद चौक से जेल के पीछे वाले रास्ते से चांदन पुल की ओर मोड़ दिया जाएगा.
10. यदि कोई वाहन विजयनगर चौक के पास आ जाती है तो उन्हें जिला अतिथि गृह, बांका की मार्ग से वापस कर दिया जाएगा ताकि पी०बी०ए० कॉलेज मार्ग में नो इन्ट्री का अनुपालन हो सके. किन्तु सदर अस्पताल, बांका तथा रेलवे स्टेशन जाने वाले अति आवश्यक छोटे वाहनों को पी०बी०एस० कॉलेज मार्ग में रेलवे स्टेशन तक जाने की अनुमति होगी.
11. कटोरिया की ओर से सदर अस्पताल, बांका तथा रेलवे स्टेशन आने वाले अति आवश्यक छोटे वाहनों को चुटिया मोड़ से अलीगंज चौक तथा विजयनगर चौक होकर रेलवे स्टेशन जाने की अनुमति होगी.
12. आजाद चौक अथवा जिला पदाधिकारी, बांका के आवास चौक से यदि किसी वाहन को कटोरिया की तरफ जाना हो तो ऐसे वाहनों को तारा मंदिर होते हुए कटेली मोड़ अथवा बेलहर की ओर मोड़ दिया जाएगा.
13. बेलहर तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें भागलपुर की तरफ जाना हो व पोखरिया समुखिया मोड़ होते हुए जाएंगे.
14. बेलहर से देवघर की तरफ जाने वाले भारी वाहन सुईया कटोरिया होते हुए जाएंगे.
15. स्टेशन मोड़ से नो-इन्ट्री के बीच यातायात बनाने के लिए ट्रॉली क उपयोग किया जायेग.
इनपुट- बीरेंद्र कुमार, बांका
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Result: झारखंड की इस सीट की काउंटिंग हो जाएगी सबसे पहले, चतरा-कोडरमा में 27 राउंड तक मतगणना