बिहारः तिलका मांझी सम्मान समारोह में 30 हस्तियां होंगी सम्मानित
Advertisement

बिहारः तिलका मांझी सम्मान समारोह में 30 हस्तियां होंगी सम्मानित

तिलका मांझी सम्मान से रविवार को 30 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

तिलका मांझी राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित होंगे 30 हस्तियां. (प्रतीकात्मक फोटो)

भागलपुरः अंग मदद फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले तिलका मांझी सम्मान से रविवार को 30 लोगों को सम्मानित किया जाएगा. बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में महत्वपूर्ण हस्तियों को तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे.

समारोह की अध्यक्षता तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति नलिनीकांत झा करेंगे. विशिष्ट अतिथि भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, वरिष्ठ पत्रकार मुकुटधारी अग्रवाल और बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल होंगे.

अंग मदद फाउंडेशन की सचिव वंदना झा ने बताया कि इस साल अनिल राम, अनिरुद्ध प्रसाद विमल, भगवान प्रलय, डॉ. भावना, जीवेश रंजन सिंह, लता पराशर, लक्ष्मी नारायण डोकानिया, डॉ. मनाजिर आशिक हरगानवी, डॉ. ममता ठाकुर, नूतन पांडेय, निशार अहमद आशी, नेवुलाल पुष्कर, निर्भय सिंह, पी.एन. जयसवाल, पूजा शर्मा, प्रीति सुमन, प्रभात शंकर, राजेश रंजन, राकेश कुमार पालीवाल, रंजीता सिंह, राजकुमार शर्मा, रंजना सिंह बिहट, सुनीता देवदूत सोरेन, सिनीवाली शर्मा, डॉ. भगवान सिंह, सरिता रावत, शिवनंदन सलिल, यदुनाथ (दिवंगत), शशिधर मेहता, और ईश्वर करुण को सम्मानित किया जाएगा. 

इनके अलावा रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच और युवा चेतना क्लब, भागलपुर को सम्मानित किया जाएगा. ये हस्तियां भारत के विभिन्न राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से इस सम्मान समारोह में पहुंचेंगे. 

स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी पर केंद्रित 'स्मारक व्याख्यान' होगा और गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. स्मारक व्याख्यान डॉ. भगवान सिंह देंगे. समारोह से संबंधित एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया जाएगा. समारोह में युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगी.