देवघर से लौटने के दौरान जमुई से जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया के पास रात्रि लगभग 3:00 बजे एनएच 333A पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली और कांवरिया वाहन में जोरदार ठोकर मार दी जिससे पिकअप वाहन पर सवार सभी कांवरिया घायल हो गए वही एक कांवरिया की मौत हो गई.
Trending Photos
जमुई: जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ट्रॉली ने कावरिया सवार पिकअप वाहन में ठोकर मार दी. जिससे पिकअप वाहन पर सवार 25 की संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं एक महिला यात्री की मौत हो गई.
सभी कांवरिया की पहचान नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के ओढ़ो है. वहीं वहीं मृतक की पहचान रमेश मांझी की पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है. घायल कांवरिया ने बताया कि श्रावणी मेले को लेकर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर बाबा बैधनाथ का दर्शन करने देवघर गए थे. देवघर से लौटने के दौरान जमुई से जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया के पास रात्रि लगभग 3:00 बजे एनएच 333A पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली और कांवरिया वाहन में जोरदार ठोकर मार दी जिससे पिकअप वाहन पर सवार सभी कांवरिया घायल हो गए वही एक कांवरिया की मौत हो गई.
13 कांवरिया को गंभीर रूप से घायल होने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय पंडित ने पटना रेफर कर दिया गया है. वही सिकंदरा थाना के एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि कांवरिया वाहन और ट्रैक्टर में महादेव सिमरिया के पास जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 13 कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए वही एक महिला कांवरिया की मौत हो गई है.
इनपुट- अभिषेक निराला
ये भी पढ़िए- Brain Games: यह दो खेल बुजुर्गों में रोक सकते हैं डिमेंशिया, जानें कौनसे है वो दो दिमागी खेल