Khagaria Samachar: सदर अस्पताल में 39 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि महज 13 डॉक्टर यहां मौजूद हैं. इलाज में मरीजों को कितनी परेशानी आती होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं.
Trending Photos
Khagaria: खगड़िया के सदर अस्पताल (Khagaria Sadar Hospital) में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, कमी है तो सिर्फ डॉक्टरों की. ज्यादातर अस्पतालों में सुविधाओं की कमी से मरीज परेशान होते हैं, लेकिन यहां स्थिति अलग है. दिनभर अस्पताल में मरीजों की कतार लगी रहती है, लोग परेशान रहते हैं.
खगड़िया सदर अस्पताल में रोजाना हजार से डेढ़ हजार मरीज इलाज कराने आते हैं. 100 बेड के इस अस्पताल में तमाम सुविधाओं के साथ जीवन रक्षक उपकरण भी नजर आते हैं. मरीजों की मानें, तो यहां सुविधाओं की यहां कोई कमी नहीं, कमी है तो सिर्फ इलाज की.
दरअसल, सदर अस्पताल में 39 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि महज 13 डॉक्टर यहां मौजूद हैं. इलाज में मरीजों को कितनी परेशानी आती होगी, आप अंदाज़ा लगा सकते हैं. हालांकि, प्रशासन भरोसा दे रहा है कि जल्दी ही डॉक्टरों की बहाली होगी. जिले के डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर डॉक्टरों की बहाली की जा रही है. खगड़िया सदर अस्पताल को भी डॉक्टर मिलेंगे.
इस अस्पताल को 8 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए, लेकिन ये सिर्फ अस्पताल की शोभा बढ़ा रहे हैं. वेंटिलेटर इस्तेमाल में ना आने से कोरोना से दूसरी लहर में मौतें भी हुईं. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की भी व्यवस्था है, पर सप्ताह में सिर्फ दो दिन गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है.
अस्पताल में जीवनरक्षक उपकरण उपलब्ध करा देना ही काफी नहीं है, जब तक डॉक्टरों और टेक्नीशियन की कमी दूर नहीं होगी, मरीजों की दिक्कतें भी दूर नहीं होंगी. वहीं, मरीजों की कतार कम करना स्वास्थ्य महकमे के लिए चुनौती से कम नहीं है.
'