लखीसराय में पीडीएस योजना की बदहाली! गरीबों के अनाज की हो रही कालाबाजारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar915503

लखीसराय में पीडीएस योजना की बदहाली! गरीबों के अनाज की हो रही कालाबाजारी

Lakhisarai Samachar: कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से दोनों के गोदामों को सील कर दिया. 

 

लखीसराय में पीडीएस योजना की बदहाली! (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Lakhisarai: लखीसराय SDO ने अनाज की कालाबाजारी के आरोप में शहर के विद्यापीठ चौक स्थित विनोद साव और सनोज साव के गोदाम में छापेमारी की. इस दौरान SDO के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके से अनाज की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से दोनों के गोदामों को सील कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: Oxygen की कालाबाजारी में मजदूर महिला गिरफ्तार, बैंक खाते से हुआ करोड़ों का ट्रांजेक्शन

दरअसल SDO को मोबाइल पर शिकायत मिली थी कि शहर की दो दुकानों में सरकारी अनाज की खरीदारी कर कालाबाजारी की जा रही है. जानकारी के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय SDO के साथ आपूर्ति अधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और विनोद साव और सनोज साव के दुकान में छापेमारी की. 

साथ ही कार्रवाई के दौरान SDO जब दोनों दुकानदार के अनाज गोदाम के अंदर पहुंचे तो गोदाम के अंदर लगभग एक हजार बोरा पीडीएस (PDS) का अरवा चावल और SFC का खाली बोरा बरामद किया गया. 

इधर, अनुमंडल अधिकारी का कहना है कि 'लोगों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ बड़े दुकानदार PDS का अनाज खरीद कर उसकी कालाबाजारी करते हैं.' हालांकि, अनुमंडल अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. 

ये भी पढ़ेंः ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर की कालाबाजारी के आरोप में महिला को गिरफ्तार, अकाउंट में ट्रांसफर हुए थे कई लाख

दरअसल सरकार ने पीडीएस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के प्रत्येक परिवार को हर महीने 35 किलो चावल या गेहूं देने के लिए योजना बनाई थी. लेकिन इस योजना के सरकारी अनाज की गलत तरीके से खरीदारी कर कालाबाजारी की जाने लगी. फिलहाल SDO के आदेश के बाद दोनों दुकानों को सील कर दिया गया है.

(इनपुट-अनुज आनंद)

Trending news