Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2589774
photoDetails0hindi

Bhagalpur News: गन्ने की खेती पर संकट, गुड़ उत्पादन का भविष्य अनिश्चित

Bhagalpur News: भागलपुर के पीरपैंती और शिवनारायणपुर का इलाका कभी गुड़ उत्पादन के लिए मशहूर था. यहां के ज्यादातर किसान गन्ने की खेती पर निर्भर थे. 1980-90 के दशक में इस क्षेत्र में करीब 50 हजार हेक्टेयर में गन्ने की खेती होती थी और यहां का गुड़ कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, चेन्नई और ओडिशा जैसे राज्यों में भेजा जाता था.

गन्ने की खेती में आई गिरावट

1/10
गन्ने की खेती में आई गिरावट

जानकारी के अनुसार 1980-90 के दशक में यहां 50,000 हेक्टेयर में गन्ने की खेती होती थी. किसान गुड़ बनाकर इसे देश के विभिन्न राज्यों में भेजते थे. आज यह क्षेत्र सिर्फ 50 एकड़ तक सिमट गया है.

 

सरकार का उदासीन रवैया

2/10
सरकार का उदासीन रवैया

किसानों को सिंचाई, बाजार और उचित मूल्य जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. चीनी मिल की अनुपस्थिति और समर्थन मूल्य में मामूली वृद्धि ने हालात को और खराब किया है.

 

बदलती फसल प्राथमिकता

3/10
बदलती फसल प्राथमिकता

गन्ने की खेती से मुनाफा न होने के कारण किसान अब मक्का, गेहूं और आलू जैसी फसलों की ओर रुख कर रहे हैं.

 

व्यापारियों को ऑर्डर की कमी

4/10
व्यापारियों को ऑर्डर की कमी

पीरपैंती के बाजार में गुड़ के ऑर्डर अब कम हो गए हैं. व्यापारियों और किसानों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.

 

किसानों का दर्द

5/10
किसानों का दर्द

किसान ललन उपाध्याय ने बताया कि कभी उनकी 20 एकड़ भूमि पर गन्ने की खेती होती थी, जो अब 5 एकड़ तक सिमट गई है. सिंचाई की व्यवस्था और बाजार की कमी ने उन्हें आम के पेड़ लगाने पर मजबूर कर दिया है.

 

सरकार की पहल

6/10
सरकार की पहल

कृषि विभाग ने 25 किसानों को गन्ने की उन्नत खेती का प्रशिक्षण देने के लिए लखनऊ भेजा है. नई तकनीकों से उत्पादन बढ़ाने और गुणवत्ता सुधारने की योजना है.

 

गुड़ की बढ़ती मांग

7/10
गुड़ की बढ़ती मांग

डॉक्टर भी गुड़ खाने की सलाह देते हैं. चीनी से महंगे होने के बावजूद गुड़ की गुणवत्ता इसे एक बेहतर विकल्प बनाती है.

 

सिंचाई की समस्या

8/10
सिंचाई की समस्या

सिंचाई की उचित व्यवस्था के बिना गन्ने की खेती में बढ़ोतरी संभव नहीं है.

 

चीनी मिल की आवश्यकता

9/10
चीनी मिल की आवश्यकता

क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना से न केवल किसानों को सहूलियत होगी, बल्कि गन्ने की खेती को भी पुनर्जीवित किया जा सकता है.

 

फिर लहलहाएंगे खेत

10/10
फिर लहलहाएंगे खेत

सरकार यदि सिंचाई, बाजार और चीनी मिल जैसी समस्याओं का समाधान करे, तो पीरपैंती और शिवनारायणपुर के खेत फिर से गन्ने से लहलहा सकते हैं. यह समय है कि सरकार और संबंधित विभाग इस क्षेत्र की खेती और किसानों पर ध्यान दें, ताकि गन्ने और गुड़ की खुशबू फिर से इस इलाके में महसूस की जा सके.