Bhojpuri Best Comedy: `प्यार कैइसे होई फेकू बाबा`...आनंद मोहन की देखिए बेस्ट कॉमेडी VIDEO
Bhojpuri Best Comedy: वीडियो की शुरुआत में आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) खेत में पुतला बनकर खड़े होते हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग उनको देखकर कहते हैं कि गोड़ लागात तानी ये चाचा. इस बीच एक लड़का सरसों के फूल को तोड़ लेता है, तब आनंद मोहन कहते हैं कि देखात नाईखे हम पहरा दे तानीS तोहनी लोहन तोड़ लेत बाड़ा.
Bhojpuri Best Comedy: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के मशहूर कॉमेडियन आनंद मोहन (Anand Mohan Comedy) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें भला कौन नहीं जानता है. भोजपुरी की मूवी और कॉमेडी वीडियो को देखना वाला दर्शक आनंद मोहन की एक्टिंग का जबरदस्त फैन हो जाता है, क्योंकि आनंद मोहन की कॉमेडी करने का अंदाज बहुत ही इतना शानदार होता है. भोजपुरी सिनेमा के कॉमेडी किंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. ये कॉमेडी वीडियो (Bhojpuri Comeday Video) कमाल का है. चलिए जानते हैं कॉमेडी किंग के वीडियो के बारे में सबकुछ.