मलाइका अरोड़ा ने लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस इस बार दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की राज के रूप में तड़का लगाती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
सुपरमॉडल मलाइका अरोड़ा के छैया छैया को लोग आजतक भूला नहीं पाए हैं. इस बार मलाइका ने कुछ नए अंदाज से फैंस को इंप्रेस किया है. फैंस के साथ उन्होंने प्यारा सा क्लिप शेयर किया, जिसमें वह शाहरुख खान-काजोल स्टारर 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के आइकॉनिक ट्रेन सीन को दोहराती नजर आईं. हालांकि, इस सीन में अरोड़ा 'सिमरन' नहीं बल्कि 'राज' के रोल में दरवाजे पर खड़ी होकर अपनी 'सिमरन' को ट्रेन के अंदर खींचती नजर आईं.
अपनी टीम के साथ दोहराए गए 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के आइकॉनिक ट्रेन सीन के वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा कर मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा, “अपने अंदर के शाहरुख खान को चैनलाइज कर रही हूं, लेकिन इस बार ट्रेन के ऊपर छैंया-छैंया की जगह, यह कुछ इस तरह है कि 'मेरा हाथ पकड़ो और ट्रेन में चढ़ जाओ! डीडीएलजे का जादू फिर से बना रही हूं, एक बार में एक हाथ खींच रही हूं और मेरी टीम जान की परवाह किए बिना उसे थामे हुए है! मेरी ट्रेन जर्नी का पार्ट 2.“
फिल्म के बारे में
1995 में रिलीज 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी. शाहरुख खान और काजोल फिल्म में मुख्य भूमिका में थे. डीडीएलजे को आज भी लोग उसके गानों, इमोशनल सींस को लेकर याद करते हैं.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर
मलाइका सोशल मीडिया पर कोई नई नहीं हैं और प्रशंसकों को अक्सर अपनी जिंदगी के उतार चढ़ाव से जुड़ी खबरें बताती रहती हैं. इससे पहले एक्ट्रेस ने नवंबर में ट्रेन का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह ट्रेन की दुनिया और टीम के साथ बिताए खूबसूरत और खास समय की झलक एक रील के माध्यम से दिखाई थी.
मलाइका ने ट्रेन पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, "एक हाथ में डब्बा, चेहरे पर मास्क और आखिरी निवाले के लिए अपनी टीम की लड़ाई के साथ अपनी बेहतरीन जिंदगी जी रही हूं, जैसे कि यह खेल हो. जब आपको चलती ट्रेन में स्नैक्स, स्किनकेयर और ड्रामा मिल रहा हो, तो छुट्टी की क्या जरूरत है?"
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.