Sawan 2023: ना चाही डाकू ना चाही चोर ऐ बाबा दुलाहवा गोर दिहा हो, इस लड़की की अर्जी पर चलेगी महादेव की मर्जी!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1786289

Sawan 2023: ना चाही डाकू ना चाही चोर ऐ बाबा दुलाहवा गोर दिहा हो, इस लड़की की अर्जी पर चलेगी महादेव की मर्जी!

Sawan 2023: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का इस साल सावन के कई गाने आ चुके हैं, लेकिन ये गाना गदर मचा रहा (Bhojpuri Bol Bum News Song) है. हर तरह इस गाने की गूंज सुनाई दे रही है.

सावन सॉन्ग

Bhojpuri Bol Bum News Song: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. बाबा की नगरी कांवड़िए बाबा के भजनों पर झूमते-नाचते जा रहे हैं. इस खास मौके के लिए भोजपुरी बोल बम गानों (Bhojpuri Bol Bum News Song) की धूम सुनाई दे रही है. भोले के भजन (Bhojpuri Bol Bum News Song) भोजपुरी के कलाकार हर दिन रिलीज कर रहे हैं. ये सिलसिला सावन का महीना शुरू होने के साथ ही हो गया है. भोजपुरी की स्टार महिला सिंगर शिल्पी राज का भी सावन का गाना खूब बज रहा है. आइए गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं, क्योंकि गाने का बोल बहुत ही शानदार है.

शिल्पी राज ने गाया 'दुलाहवा गोर दिहा' गाना
 
दरअसल, भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) का इस साल सावन के कई गाने आ चुके हैं, लेकिन ये गाना गदर मचा रहा (Bhojpuri Bol Bum News Song) है. हर तरह इस गाने की गूंज सुनाई दे रही है. शिल्पी राज (Shilpi Raj) का गाया गया गाना 'दुलाहवा गोर दिहा' (Dulhawa Gor Diha) पर भोले के भक्त खूब पसंद कर रहे है. इस गाना वीडियो को नेहा पाठक (Neha Pathak) पर फिल्माया गाया है. शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने इस भोले के भजन को बहुत शानदार आवाज दी है. 

ये भी पढ़ें:Sawan 2023: 'उठS भोलेदानी'...खेसारी लाल यादव का एक और बोल बम गाना रिलीज, VIDEO

बोलबम का धमाल गाना

'दुलाहवा गोर दिहा' (Dulhawa Gor Diha) हो गाने को भागीरथ पाठक (Bhagirath Pathak) और विजय चौहान ( Vijay Chauhan) ने लिखा है, जबकि म्यूजिक विकास यादव (Vikash Yadav) ने दिया है. इस गाने को यूट्यूब पर 10 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है. बात करें इस शिव भजन की तो अबतक यूट्यूब पर 1,514,013 बार देखा जा चुका है. ये गाना यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन में 27 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: सुहागरात में आम्रपाली और BJP सांसद ने मचाया तहलका! 'जब तू चीख लेबा हो' पर की हद पार

 

Trending news