Pawan Singh Song: 'पिया छोड़ दीहीं ना', चुनावी मौसम में पवन सिंह के गाने ने उड़ा दिया गर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2200133

Pawan Singh Song: 'पिया छोड़ दीहीं ना', चुनावी मौसम में पवन सिंह के गाने ने उड़ा दिया गर्दा

Bhojpuri New Song: पवन सिंह का नया धमाकेदार गाना 'पिया छोड़ दीहीं ना' (Piya Chhod Dihin Na) को सुनकर फैंस झूम गए हैं. इस गाने को पवन सिंह ने खुद गया है. 'पिया छोड़ दीहीं ना' (Piya Chhod Dihin Na) म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने पवन सिंह के साथ काम किया है.

पवन सिंह का नया गाना रिलीज

Pawan Singh Song: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार पवन सिंह ने 10 अप्रैल को बिहार के काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके बाद 11 अप्रैल दिन गुरुवार को अपना एक म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया. गाना रिलीज होते ही गर्दा उड़ा कर रख दिया है. पवन सिंह एक तरफ जहां सियासी पारी का आगाज करने जा रहे हैं. दूसरी तरफ अपनी कलाकारी से अपने फैन्स का मनोरंजन करने में भी पीछे नहीं रह रहे हैं. इससे एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि पवन सिंह सच में अपने फैन्स का बहुत ख्याल रखते हैं.

सबसे पहले बात करके हैं पवन सिंह के नए रिलीज हुए गाने की. जिसमें उन्होंने कमाल का काम किया है. पवन सिंह का नया धमाकेदार गाना 'पिया छोड़ दीहीं ना' (Piya Chhod Dihin Na) को सुनकर फैंस झूम गए हैं. इस गाने को पवन सिंह ने खुद गया है. 'पिया छोड़ दीहीं ना' (Piya Chhod Dihin Na) म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह ने पवन सिंह के साथ काम किया है.

'पिया छोड़ दीहीं ना' (Piya Chhod Dihin Na) गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक प्रियाशु सिंह ने दिया है. इस गाना वीडियो को टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर 11 अप्रैल को अपलोड किया गया है. 

यह भी पढ़ें:काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर है, पवन सिंह ने वीडियो शेयर कर लोगों का छू लिया दिल

वहीं, गाना वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं काराकाट क्षेत्र से हूं पावरस्टार पवन सिंह का फुल सपोर्ट. दूसरे यूजर ने लिखा कि गजब माहौल बना दिया भाई.

यह भी पढ़ें:लालू यादव पवन सिंह को देंगे काराकाट से राजद का सिंबल, इसलिए सीवान सीट रखी थी खाली?

अब बात करते हैं पवन सिंह के सियासी पारी के बारे में, जो वह इस साल काराकाट लोकसभा सीट से शुरू करने जा रहे हैं. पवन सिंह इस सीट चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि निर्दलीय चुनावी मैदान में होंगे, लेकिन इसकी संभावना भी जताई जा रही है कि वह किसी दल से भी चुनाव लड़ सकते हैं. क्योंकि उन्होंने इस बात का जिक्र अभी तक नहीं किया है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

 

 

 

Trending news