Bhojpuri News: बहन बन गई सौतन! फिर जो हुआ वो कोई भी भूल नहीं पायेगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1818412

Bhojpuri News: बहन बन गई सौतन! फिर जो हुआ वो कोई भी भूल नहीं पायेगा

Pawan Singh and Akshara Singh Love Affair: अगर आप सोच रहे होंगे कि ये आखिर कैसी कहानी है तो यहां आपको ये समझना होगा कि रील लाइफ की कहानी, रीयल कहानी में बहुत फर्क होता है. फिल्म की कहानी पर्दे पर मनोरंजन होती है, जिसका हकीकत से कोई सरोकार करीब-करीब नहीं होता है. अब हम असली मुद्दे पर आते हैं. जिसके लिए इतनी भूमिका बनाई है. 

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Pawan Singh and Akshara Singh Love Affair: आपने साली आधी घरवाली की कहवात आपने सुनी होगी! ये कहावत कभी-कभ सच हो जाती है. आप इस तरह की न्यूज भी सुनते और देखते होंगे. इसके पीछे की कई वजह होती हैं, लेकिन जब कोई जीजा मजबूरी में किसी साली से शादी कर ले तो समझिए आप इसे क्या कहेंगे. खैर, हम आज आप को इस ऑर्टिकल में बताएंगे कि दो बहन बहन एक दूसरे की सौतन बन गईं, इसके बाद इस कहानी में क्या हुआ? इस सब पर चर्चा करेंगे, क्योंकि ये बहन बन गई सौतन एक भोजपुरी फिल्म का वीडियो है. इस वीडियो में ही दो बहन एक ही पति से प्यार करती हैं.

अगर आप सोच रहे होंगे कि ये आखिर कैसी कहानी है तो यहां आपको ये समझना होगा कि रील लाइफ की कहानी, रीयल कहानी में बहुत फर्क होता है. फिल्म की कहानी पर्दे पर मनोरंजन होती है, जिसका हकीकत से कोई सरोकार करीब-करीब नहीं होता है. अब हम असली मुद्दे पर आते हैं. जिसके लिए इतनी भूमिका बनाई है. दरअसल, पवन सिंह और अक्षरा सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी को हर भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद करता है. इनकी जोड़ी जब भी पर्दे पर आती है तो धमाल मचा देती है. वहीं, इस बीच एक वीडियो यूट्यूब पर एक वीडियो देखा जा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह, अक्षरा सिंह और मोनालिसा की जोड़ी दिखाई दे रही है. 

ये भी पढ़ें:Bhopjuri News: 'चिंटू की दुल्हनिया' बनीं यामिनी सिंह! 'सरस्वती' की तस्वीर की शेयर

इस वीडियो में अक्षरा सिंह पवन सिंह से अपने प्यार का इजहार करती हैं, लेकिन पवन सिंह पहले से शादीशुदा हैं. इस फिल्म का वीडियो क्लिप खूब देखा जा रहा है, क्योंकि इसका टाइटल बहन बहन बन गई एक दूसरे की सौतन, फिर जो हुआ वो कोई भी भूल नहीं पायेगा. लिहाजा, दर्शक इसे खूब देख रहे हैं क्योंकि इस में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के साथ मोनालिसा की त्रिकोणिय प्रेम कहानी को दिखाया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवन सिंह जिम कर रहे हैं और तभी अक्षरा सिंह आती है और अपने प्यार का इजहार करती हैं, लेकिन पवन सिंह मना कर देते हैं. वहीं, मोनालिसा जो इस फिल्म पवन सिंह की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं. वह सब देखती हैं और कई राज से पर्दा उठता है.

ये भी पढ़ें:Bhojpuri News: रानी चटर्जी एक्टिंग के अलावा इसकी हैं शौकीन! क्या इसलिए नहीं की शादी?

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षरा सिंह एक तरफा प्यार पवन सिंह से करतीं हैं. जब पवन सिंह अक्षरा सिंह से कहते हैं कि इस जनम में ऐसा नहीं हो सकता, अक्षरा सिंह अपने हाथ की नस चाकू से काट लेती हैं. फिर अक्षरा सिंह का इलाज होता है. यहां आपको बता दें कि इस वीडियो में एक और भोजपुरी फिल्म का सीन है. आप वीडियो देखिए और आनंद लीजिए.

 

Trending news